योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उद्देश्य : उपायुक्त

लोहरदगा : जिला प्रशासन द्वारा अति नक्सल प्रभावित किस्को प्रखंड अंतर्गत खरचा गांव में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त विनोद कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त विनोद कुमार ने किया. मौके पर डीसी ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 12:15 AM
लोहरदगा : जिला प्रशासन द्वारा अति नक्सल प्रभावित किस्को प्रखंड अंतर्गत खरचा गांव में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त विनोद कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त विनोद कुमार ने किया. मौके पर डीसी ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है.
गांव का विकास विकास दूत के माध्यम से किया जायेगा, इसके लिए विकास दूत को योजनाओं की समय-समय पर जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जो कार्य जिला में बैठ कर करते हैं, वह जनता के बीच कर रहे हैं. विकास और कल्याणकारी योजनाओं को आप तक सहजता से पहुंचाना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि सखी मंडल की महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं.
सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण भटकाव के रास्ते पर न जायें. बरगलाने वाले तत्वों से सजग रहें. प्रशासन सुरक्षा का मामला हो या विकास का, आपके साथ है. डीसी श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छता उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि विकास. जबतक आप स्वस्थ नहीं रहेंगे, विकास को आत्मसात नहीं कर पायेंगे. उपविकास आयुक्त दायिनल कंडुलना ने ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी. बीडीओ सुरेंद्र उरांव ने कहा कि किस्को प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी दूर है. जोबांग और तुंगरीटोली को फोकस एरिया में चिह्नित किया गया है. इस क्षेत्र के लोगों तक विकास की किरण पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
सीओ विशाल दीप खलखो ने कहा कि शौच के लिये बाहर न जायें. सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ आप नहीं ले पाते, क्योंकि जानकारी की कमी रहती है. देवदरिया के कार्लुस मुंडा ने कहा कि उनकी उम्र 47 साल है. पहली बार पंचायत में जनता दरबार देखा. इस अवसर पर पेयजल विभाग के कर्मी सुदर्शन साहू के द्वारा स्वच्छता पर डेमो का आयोजन किया गया.
लाभुकों के बीच किट बांटा गया : जनता दरबार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 50 लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर, चूल्हा और किट बांटा गया. बिरसा आवास योजना के तहत चार लाभुकों के बीच चेक का वितरण, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति ग्राम विकास योजना के तहत व्यक्तिगत पांच लाभुकों को 2-2 लाख रुपया, जय चाला महिला मंडल जोबांग को 1 लाख रुपया, मनेरगा मेठो को कीट , स्वामी विवेकानंद योजना के तहत दो नि:शक्तों को साइकिल व मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत एक बच्ची को प्रमाण पत्र दिया गया.
शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित किया : जनता दरबार में उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित भी किया गया. मौके पर लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलायी गयी जिसमें कहा गया कि हम स्वच्छता के संदेश को इतना फैलायेंगे कि हर आदमी केवल स्वच्छता की बात करेगा.
जिस घर में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय बनाने का प्रयास करेंगे. बातचीत के माध्यम से भी स्वच्छता प्रचार करें और स्वच्छ, सुंदर लोहरदगा बनाने के अभियान में सहयोग करेंगे.
काफी लोग मौजूद थे : जनता दरबार में प्रमुख सरिता देवी, एसडीओ राज महेश्वरम, डीपीओ महेश भगत, आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे, समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ठाकुर, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी अनिल कुमार सिंह, श्रम अधीक्षक दीप्ती लॉरी तिर्की, प्रभारी डीएस शंभुनाथ चौधरी, बीइइओ अनुराधा रानी, जेई जहींद्र भगत, बालकिशोर नाथ शाहदेव, अजय मधुर,सुरेश ठाकुर,अंजू देवी, संजीव रंजन के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version