Advertisement
प्रकृति के प्रति लोगों ने जतायी आस्था
शोभायात्रा में शामिल हुए लोग, मांदर और नगाड़े की थाप पर थिरके पैर लोहरदगा : जिले में प्रकृति पर्व सरहुल पूरे उल्लास के वातावरण में मनाया गया. प्रकृति और जीवों की कुशलता के लिए पूजा की गयी. वीर शिवाजी चौक स्थित झखरा कुंबा में पूरे विधि विधान के साथ पाहन भुषण मुंडा एवं चंदू उरांव […]
शोभायात्रा में शामिल हुए लोग, मांदर और नगाड़े की थाप पर थिरके पैर
लोहरदगा : जिले में प्रकृति पर्व सरहुल पूरे उल्लास के वातावरण में मनाया गया. प्रकृति और जीवों की कुशलता के लिए पूजा की गयी. वीर शिवाजी चौक स्थित झखरा कुंबा में पूरे विधि विधान के साथ पाहन भुषण मुंडा एवं चंदू उरांव द्वारा धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया गया. मौके पर विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, बीससूत्री अध्यक्ष राकेश प्रसाद, राजकुमार वर्मा, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, कांग्रेस पार्टी के आलोक साहू, सीताराम शर्मा, विनोद सिंह खेरवार, मनी उरांव, सुखदेव उरांव, मनीर उरांव, कवलजीत सिंह, केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, अभिनव सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
मौके पर लोगों ने कहा कि चैत्र माह के परिबा से ही धरती का सृजन प्रारंभ किया गया था. यह सृजन कल्पवृक्ष के मूल में हुआ था. इसलिए सरना मां की पूजा-अर्चना, स्थापना वृक्ष के जड़ में होता आया है. पर्व के दौरान हर्षोल्लास के साथ मांदर की थाप पर युवक युवतियों को नृत्य करते देखा गया. विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने भी मांदर बजा कर लोगों का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान वह भी जुलूस में थिरकते नजर आये.
शोभायात्रा झखरा कुंबा से निकल शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मैना बगीचा पहुंची. यहां जुलूस का स्वागत किया गया. मौके पर संतोष, सुभाष, प्रकाश, हरि, रवि, कार्तिक, भोला, पारस, सोमा पाहन, रौना, मंगल कुदर, विनोद, सोमरा भगत, लक्षु, बजरंग, गीता, रूनी, सुनीता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मेला में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. मेला में लोगों ने खरीदारी किया. वहीं देर रात तक नृत्य-गीत का कार्यक्रम चलता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement