दर्शन व पूजा अर्चना के लिए उमड़े श्रद्धालु

कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के जीमा में आयोजित तीन दिवसीय महावीर मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शुक्रवार को महावीर मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति स्थापित की गयी. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कपाट खोल दिये गये हैं. दर्शन व पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालू उमड़ रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुबह 10 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 12:52 AM
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के जीमा में आयोजित तीन दिवसीय महावीर मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शुक्रवार को महावीर मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति स्थापित की गयी. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कपाट खोल दिये गये हैं. दर्शन व पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालू उमड़ रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाला गया. शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
पालकी में महावीर बजरंग बली की फोटो लगी थी. साथ में यजमान सुखू महली एवं सुमित्रा देवी पूजा करते चल रहे थे. पुरोहित सतीश चंद्र शास्त्री, विनोद पांडे और मनोज पांडे वैदिक मंत्रोच्चार करा रहे थे . शुक्रवार शाम से अखंड हरिकिर्तन शुरू हुआ. कार्यक्रम शनिवार को संपन्न होगा. नगर भ्रमण में बरतु राम, रामनाथ महली, राममोहन साहू, नरेश साहू, शशि कुमार, सुमित्रा देवी, अमरेश राम, जर्नादन राम, महेश राणा, राजकिशोर महतो, रतनु महतो व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version