ट्रकों का नया नंबर नहीं लेने का निर्णय
लोहरदगा : लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक कंवलजीत सिंह की अध्यक्षता में बिजली आफिस के समीप हुई. बैठक में अमतीपानी एवं कुजाम में चलने वाले ट्रक के ऑनर शामिल हुए. कहा गया कि भाड़ा बढ़ोत्तरी हेतु कंपनी से मार्च महीने में चार बार वार्ता होने के बाद भी नया भाड़ा तय नहीं हो पाया […]
लोहरदगा : लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक कंवलजीत सिंह की अध्यक्षता में बिजली आफिस के समीप हुई. बैठक में अमतीपानी एवं कुजाम में चलने वाले ट्रक के ऑनर शामिल हुए. कहा गया कि भाड़ा बढ़ोत्तरी हेतु कंपनी से मार्च महीने में चार बार वार्ता होने के बाद भी नया भाड़ा तय नहीं हो पाया है.
निर्णय लिया गया अगले एग्रीमेंट तक अमतीपानी एवं कुजाम में कोई भी ट्रक का नया नंबर नहीं लगेगा एवं सभी गाड़ियों को सामान्य ट्रिप दिया जायेगा. बैठक में अभय सिंह, विनोद सिंह, मो आलम, मो गुड्डू, राजेश वर्मा, मो नसीम, मो रहमत अंसारी, मनोज गुप्ता, ब्रज सिंह, जवाहर अग्रवाल, रामाशीष साहनी, शंकर उरांव, प्रमोद उरांव, आलोक वर्मा, मो मुन्ना, अमानुल्लाह, कार्तिक भगत, जगदेव उरांव, चंदन यादव, हाजी मन्नान, तारकेश्वर महतो, बासुदेव प्रजापति, एनामूल अंसारी, जतरू मुंडा, प्रभु गुप्ता, दिनेश कुमार पांडेय, शशि वर्मा, कृष्णा महतो, बुधन यादव, विनय कुमार सिंह, शकील अंसारी, जीतू सिंह, योगेंद्र कन्हैय केशरी सहित बड़ी संख्या में ट्रक ऑनर शामिल थे.