शिक्षा से ही बदलाव आ सकता है : सुनैना

लोहरदगा : किस्को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी द्वारा किया गया. इस क्रम में जिप अध्यक्ष ने आवासीय विद्यालय किस्को, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अजजा आवासीय विद्यालय में शौचालय नहीं होने पर रोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 7:53 AM
लोहरदगा : किस्को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी द्वारा किया गया. इस क्रम में जिप अध्यक्ष ने आवासीय विद्यालय किस्को, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अजजा आवासीय विद्यालय में शौचालय नहीं होने पर रोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकार के लिए इस प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
शिक्षा से ही समाज की दशा एवं दिशा में बदलाव आ सकता है. विद्यालय निरीक्षण के पश्चात जिप अध्यक्ष प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सुरेंद्र उरांव से क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घोर समस्याएं हैं. प्रखंड के कर्मी क्षेत्रों का भी भ्रमण करें. उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके प्रमुख सरिता देवी, उपप्रमुख अशफाक अंसारी, सुरेश ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version