नेतृत्व का जिम्मा लें महिलाएं

लोहरदगा : एराउज संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संतस्तानीस लास हाई स्कूल परिसर हॉल में मनाया गया. इसमें लगभग 70 महिला मंडल की महिलाएं शामिल हुई. मौके पर डॉ आइलीन, फॉदर अलबिनुस टेटे, संस्था के निदेशक फॉदर सुशील तिर्की मौजूद थे. कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं द्वारा नशापान को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया. कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 5:24 AM

लोहरदगा : एराउज संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संतस्तानीस लास हाई स्कूल परिसर हॉल में मनाया गया. इसमें लगभग 70 महिला मंडल की महिलाएं शामिल हुई. मौके पर डॉ आइलीन, फॉदर अलबिनुस टेटे, संस्था के निदेशक फॉदर सुशील तिर्की मौजूद थे.

कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं द्वारा नशापान को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया. कहा गया कि वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषों से कंधे – से कंधा मिलाकर चल रही हैं. ऐसे में परिवार के मुखिया को नशापान से दूर रहना चाहिए. महिलाओं को समाज में आगे आकर नेतृत्व करने का जिम्मा लेना चाहिए. इस अवसर पर सामूहिक प्रार्थना, स्वागत गान , स्वागत नाच प्रस्तुत किया गया. मौके पर फॉदर एग्नेश लकड़ा, विनोद भगत, अनिमा स्वर्णलता पन्ना, मतला उरांव, सुधीर नगेसिया, राजू उरांव, जिरोम पन्ना, स्टीफन तिर्की, अहलाद खेरवार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version