जिले में स्थापित होगा चिल्ड्रेन होम : उपायुक्त

लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय बी-अलर्ट राइज अलार्म स्टॉप ह्यूमन ट्रैफिकिंग था. कार्यशाला का उदघाटन डीसी विनोद कुमार ने किया. उपायुक्त ने जिले में एक चिल्ड्रेन होम स्थापित करने एवं मानव तस्करी रोकने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 8:28 AM
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय बी-अलर्ट राइज अलार्म स्टॉप ह्यूमन ट्रैफिकिंग था. कार्यशाला का उदघाटन डीसी विनोद कुमार ने किया. उपायुक्त ने जिले में एक चिल्ड्रेन होम स्थापित करने एवं मानव तस्करी रोकने हेतु प्रखंड व गांव में भी कार्यशाला आयोजित कर लोगों को जागरूक करने की बात कही. कार्यशाला में एनजीओ के प्रतिनिधियों द्वारा मानव तस्करी रोकने से संबंधित जानकारी दी गयी. डीएसपी आशिष कुमार महली ने मानव तस्करी निरोधक कानून की जानकारी दी.
बाल संरक्षण पदाधिकारी ने भी तस्करी और रोकथाम पर अपने विचार प्रकट किये. जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान ने विशेष कर अभिभावकों को सतर्क रहने की आवश्यकता बतायी. इसके बाद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानव तस्करी रोक पर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर बाल कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुजरा की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version