हिंसा समस्या का समाधान नहीं : डीसी

कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के चंदलासो गांव में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर हुए विवाद के बाद उत्पन्न हालत को देखते हुए सोमवार को कुडू थाना परिसर में दोनों समुदाय व कुडू के लोगों के साथ प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की. मौके पर पहुंचे लोहरदगा डीसी विनोद कुमार ने कहा कि दोनों समुदाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 7:33 AM
कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के चंदलासो गांव में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर हुए विवाद के बाद उत्पन्न हालत को देखते हुए सोमवार को कुडू थाना परिसर में दोनों समुदाय व कुडू के लोगों के साथ प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की. मौके पर पहुंचे लोहरदगा डीसी विनोद कुमार ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग आपस मे मिल कर रहें, कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है. प्रशासन दोषियों को छोड़ेगा नही. कानून सबके लिए बराबर है.
सभी लोग आपस में मिल कर रहें, सभी का विकास होगा. हिंसा या लड़ाई- झगड़ा से किसी समस्या का समाधान नहीं होता है. लोहरदगा पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने कहा कि प्रशासन का काम शांति व विधि व्यवस्था बनाना है. शांति समिति की बैठक में पहुंचे दोनों समुदाय के लोगों ने एक स्वर में कहा कि जिस सड़क को लेकर विवाद है, उसे दोनों समुदाय के लोग मिल कर निबटारा करेंगे. दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी.
शांति समिति की बैठक में कई लोगो ने अपने विचार रखे. मौके पर एसडीओ राज महेश्वरम, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रविश राज सिंह, जिप उपाध्यक्ष जफर खान, लोहरदगा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, कुडू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, सुदामा प्रसाद, राजेश प्रसाद, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, मुखिया परमेश्वर लोहरा, धीरज प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, अशरफ, कलीम खान, शेख जमील, अखिलेश सिंह, पवन तिग्गा, अंजुमन इसलामिया कुड़ू, लोहरदगा , जय श्रीराम समिति , बजरंग दल कुडू और लोहरदगा के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version