13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक के माध्यम से बताया जिंदगी न मिलेगी दुबारा

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा विभिन्न चौक चौराहों में नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर मंजूरमती उच्च विद्यालय महादेव आश्रम के विद्यार्थियों ने जीवंत नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को काफी प्रभावित किया. नाटक में बताया गया […]

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा विभिन्न चौक चौराहों में नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर मंजूरमती उच्च विद्यालय महादेव आश्रम के विद्यार्थियों ने जीवंत नाटक की प्रस्तुति कर लोगों को काफी प्रभावित किया. नाटक में बताया गया कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण इनसान अपनी जांच गंवा बैठता है.
सुरक्षा सर्वोपरि है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद थे. इसी तरह पावरगंज चौक में प्लस टू नदिया उच्च विद्यालय द्वारा भी नाटक प्रस्तुत किया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, वीणा कुमारी, सुमित्रा टोप्पो, विनिता टोप्पो, अनिता टोप्पो, अविनास प्रसाद सिन्हा, राहुल कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद थे. इसी तरह महिला कालेज की छात्राओं ने शहीद अजय पार्क के सामने नाटक का मंचन किया. अपने अभिनय में छात्राओं ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, आइसक्रीम के लिए हड़बड़ी में सड़क पार करती बच्ची, वृद्धा को सड़क पार कराने वाले, हेलमेट पहने बाइक सवार युवक की जिम्मेदारी और नैतिकता का परिचय देने और हेलमेट पहने होने के कारण बाद में हादसे में उसकी जान बचने जैसे दृश्य प्रस्तुत कर प्रशंसा बटोरी. नाटक में सोनी अग्रवाल, हुमा फिरदौस, आरती कुमारी, आरती गुप्ता, अमरीन सबा, अर्चना कुमारी, रूपा कुमारी, शगुफ्ता फिरदौस, आंचल गोयल, विनीता तिर्की, सलमा परबीन, अंतिमा कुमारी, सुनैना कुमारी, पिंकी कुमारी, नेहा कुमारी, उषा कुमारी, श्रेया पांडेय, शबनम परबीन आदि ने भूमिका निभायी. मौके पर डीइओ उर्मिला कुमारी, प्रिंसिपल प्रो शमीमा खातून, प्रो राजकिशोर अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें