पंचायत समिति की बैठक में विभागों की समीक्षा की गयी
मजदूरी नहीं मिलती, काम नहीं करना चाहते मजदूर भंडरा-लोहरदगा. पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सोना उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सामिल उरांव ने सभी को बैठक की तैयारी कर बैठक में आने को कहा. बैठक में प्रखंड में मनरेगा की संचालित योजनाओ में मजदूरों को […]
मजदूरी नहीं मिलती, काम नहीं करना चाहते मजदूर
भंडरा-लोहरदगा. पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सोना उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सामिल उरांव ने सभी को बैठक की तैयारी कर बैठक में आने को कहा. बैठक में प्रखंड में मनरेगा की संचालित योजनाओ में मजदूरों को काम देने का निर्देश दिया गया. जमगाई पंचायत में मनरेगा की बदतर स्थिति पर समिति ने रोष प्रकट किया. बताया गया कि जमगाई पंचायत में डोभा निर्माण का कार्य लाभुकों द्वारा किया जा रहा है.
जमगाई पंचायत में मजदूर मनरेगा का काम नहीं करना चाहते हैं. मजदूरों का आरोप है कि पंचायत सेवक मधुसूदन भगत मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं देते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में समीक्षा करते हुए समिति के सदस्यों के द्वारा कहा गया कि आवास योजना में राशि की लेन देन नहीं होनी चाहिए.
बैठक में कहा गया कि विधवा, विकलांग,अत्यंत गरीब लोगों को भी प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए. मौके पर उप प्रमुख रंजीत उरांव, बीडीओ तेज कुमार हस्सा, पससं संतोषी लकड़ा, सुमित्रा देवी, देवमुनि कुमारी, अख्तर अंसारी, एतवा उरांव, संजीत कुमार, बीएचओ मृत्यूंजय कुमार, बीसीओ संजय भगत, बीइओ सुरेंद्र सिंह, सीआई भीखम कुमार, मुखिया निशा कुमारी, सुनीता कुमारी तिर्की, जयंती उरांव, कुलदीप उरांव, परमेश सिंह, हिमांशु, गोबिंद कुमार, सतदेव भगत, भैया भगत, हरी गोप, संदीप रजक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
