12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियम का पालन करें, सुरक्षित रहें

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बोले उपायुक्त लोहरदगा : सड़क सुरक्षा सप्ताह का शपथ ग्रहण एवं समापन समारोह का आयोजन समाहरणालय में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी विनोद कुमार एवं एसपी कार्तिक एस मौजूद थे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का बड़ा महत्व है. दिनों-दिन वाहनों की […]

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बोले उपायुक्त

लोहरदगा : सड़क सुरक्षा सप्ताह का शपथ ग्रहण एवं समापन समारोह का आयोजन समाहरणालय में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी विनोद कुमार एवं एसपी कार्तिक एस मौजूद थे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का बड़ा महत्व है. दिनों-दिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए जितना हम नियम का पालन करेंगे,उतना ही सुरक्षित रहेंगे. लोग कानून तोड़ने में आनंद का अनुभव लेते हैं. वे भूल जाते हैं कि कानून का निर्माण जनता के जान माल की सुरक्षा के लिए किया गया है. सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें.
हम सबी को मिल कर नियमों का पालन करना चाहिए. एसपी कार्तिक एस ने कहा कि हमने यातायात, सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जन जागरण के लिए स्कूल, कालेज व कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाकर यातायात नियमों के प्रति एवं हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया है. जिसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं. सप्ताह के दौरान सभी आयु वर्ग के लिए आयोजित निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक सहित अन्य प्रतियोगिता में भाग लेकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया.
नुक्कड़ नाटक में प्रथम उर्सुलाइन बालिका उवि, द्वितीय महिला कॉलेज की छात्राएं, तृतीय प्लस टू नदिया हिंदू उवि के विद्यार्थी, चौथे स्थान पर मंजूरमती उवि, पांचवे स्थान पर संत अन्ना उवि तथा छठे प्लस टू चुन्नीलाल उवि रहा. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम महिला कॉलेज की प्रज्ञा सरस्वती, द्वितीय स्थान पर उर्सुलाईन बालिका उवि की फिजा सुर्खाब तथा तीसरे स्थान प्लस टू नदिया हिंदू उवि के चंदन साहू रहे. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्लस टू चुन्नीलाल उवि का छात्र रोशन लकड़ा, द्वितीय प्लस टू नदिया उवि की छात्रा अर्चना साहू, तृतीय उर्सुलाईन उवि की छात्रा ऋषिका गुप्ता,
चौथे स्थान पर महिला कॉलेज की छात्रा आकांक्षा कुमारी रही. निबंध प्रतियोगिता प्लस टू नदिया हिंदू उवि की छात्रा अनन्या प्रसाद प्रथम, उसुलाईन उवि की छात्रा सोनी अग्रवाल द्वितीय, मंजूरमती उवि का छात्र दयानंद साहु तृतीय स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में अव्वल स्थान लानेवालों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर जिप उपाध्याक्ष जफर खान ,एसी रंजित कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीएसपी आशिष कुमार महली, डीटीओ राजीव कुमार, डीईओ उर्मिला कुमारी, अरुण राम, अजय मधुर, बालकिशोर शाहदेव, नवल राम, राहुल कुमार,सुरेश ठाकुर, संजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel