वर्तमान क्लब पर ग्रामीणों का विरोध

कुड़ू(लोहरदगा) : खेल विभाग झारखंड सरकार द्वारा पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड जिला स्तर तक गठित होने वाले कमल क्लब गठन मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है. खेल विभाग झारखंड सरकार ने कमल क्लब गठन को लेकर जारी गाईडलाईन के मुताबिक अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए आमसभा के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 8:04 AM

कुड़ू(लोहरदगा) : खेल विभाग झारखंड सरकार द्वारा पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड जिला स्तर तक गठित होने वाले कमल क्लब गठन मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है. खेल विभाग झारखंड सरकार ने कमल क्लब गठन को लेकर जारी गाईडलाईन के मुताबिक अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए आमसभा के माध्यम से चयन किया जाना है.

एक-चौथाई महिलाओं की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए. आमसभा की सूचना चार दिन पहले संबंधित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को देनी है. गाईडलाईन के मुताबिक आमसभा व ग्रामसभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान करेंगे तथा जो आवेदक चयन में शामिल होंगे उन्हें सभी खेल की जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बातें गाईडलाईन में है.

लेकिन नियमों को दरकिनार करते हुए कई पंचायतों में कमल क्लब का गठन किया गया है. प्रखंड प्रमुख परिबा मुंडा ने वर्तमान प्रखंड कमल क्लब गठन का विरोध करते हुए कुड़ू बीडीओ से नियमों के अनुसार क्लब गठन की मांग की है. उन्होंने बताया कि बड़की चांपी पंचायत के ग्रामीणो ने बैठक करते हुए गठित कमल क्लब को फरजी बताते हुए विरोध किया है. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने कहा कि कमल क्लब का गठन पंचायतों में कब हुआ इसकी उन्हें कोई सूचना नहीं है. बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. आजसू प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान ने बताया कि सभी पंचायतों में गलत तरीके से क्लब का गठन किया गया है. दोबारा चयन प्रक्रिया हो. वहीं कुड़ू बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि एक-दो स्थानों से शिकायत मिली है. डीसी को मामले से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन मांगा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version