400 एकड़ में लगी सब्जी हो रही बरबाद
सांसद की उपायुक्त से नंदनी डैम से पानी छुड़वाने की बात पर नहीं हुई पहल कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के लावागांई में लगभग चार सौ एकड़ में लगी सब्जी कीफसल सिंचाई के अभाव में बरबाद हो रही है. दक्षिण कोयल नदी के सूखने से किसानों के समक्ष सिंचाई का बेहतर विकल्प नहीं है. किसानों ने […]
सांसद की उपायुक्त से नंदनी डैम से पानी छुड़वाने की बात पर नहीं हुई पहल
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के लावागांई में लगभग चार सौ एकड़ में लगी सब्जी कीफसल सिंचाई के अभाव में बरबाद हो रही है. दक्षिण कोयल नदी के सूखने से किसानों के समक्ष सिंचाई का बेहतर विकल्प नहीं है.
किसानों ने कोयल नदी में अपने पैसे खर्च कर गड्ढे खोदवाए फिर भी सफलता नहीं मिली. किसानों ने 14 अप्रैल को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत को फसलों के सूखने और किसानों को हुए आर्थिक नुकसान से अवगत कराया था. मंत्री ने जिला उपायुक्त बिनोद कुमार से बात कर नंदनी डैम से पानी छोड़ने की बात कही थी. वार्ता के तीन दिन बाद भी नंदनी डैम से कोयल नदी में पानी नहीं छोड़ा गया. अब आधी से ज्यादा फसल सूखने के कगार पर है. लावागाई के एक सौ किसानों ने सोमवार को उपायुक्त बिनोद कुमार से मुलाकात की. किसानों के साथ कुड़ू सांसद प्रतिनिधि भूषण प्रसाद, भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य शामिल थे. किसानों ने डीसी को बताया कि लावागाई में दक्षिण कोयल नदी के किनारे लगभग चार सौ एकड़ में सब्जी की फसल लगी है.
नदी के सूखने से सिंचाई नहीं हो पाने के कारण फसल बरबाद हो रहे हैं. फसल क्षतिग्रस्त होने से भूखमरी की नौबत होगी. डीसी के बाद किसानों ने एसडीओ से भी मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा और नंदनी डैम से पानी छोड़ने की मांग की. डीसी ने किसानों को उनकी समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया है. मौके पर किसानों में एतवा उरांव, बिरसा उरांव, महादेव उरांव, आजाद खान, मुक्तिलाल, ख्रिस्टो कुजूर, श्याम उरांव, इगनेस लकड़ा, मेघा उरांव, जनक किशोर साहू, कपिंद्र महतो, फुलेश्वर व अन्य किसान मौजूद थे.