नगर पर्षद ने गुमराह कर ओडीएफ का दरजा लिया
लोहरदगा : केंद्र तथा राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर लगातार कार्य कर रही है़ इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में काफी संख्या में शौचालय बनवा कर लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान को बता कर शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है़ लेकिन इसके ठीक विपरीत नगरपालिका […]
लोहरदगा : केंद्र तथा राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर लगातार कार्य कर रही है़ इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में काफी संख्या में शौचालय बनवा कर लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान को बता कर शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है़ लेकिन इसके ठीक विपरीत नगरपालिका क्षेत्र के इस्ट गोला रोड स्थित बुचा तालाब का निरीक्षण करने गये भाजपाइयों द्वारा दर्जनों लोगों को खुले में शौच करते देखा गया. मौके पर भाजपाइयों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और घर में शौचालय बनवा कर इस्तेमाल करने की बात कही. भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि शहरी क्षेत्र को दो माह पूर्व ओडीएफ का दर्जा प्राप्त हो चुका है लेकिन स्थिति कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा सरकार को गुमराह कर शहर को ओडीएफ का दरजा दिया गया.
इससे यह पता चलता है कि जिला तथा नगर प्रशासन ओडीएफ के प्रति कितना संवेदनशील है. जब जिला प्रशासन शहर के सघन इलाके को ओडीएफ नहीं करा सकता तो गांव में इस अभियान की क्या सच्चाई होगी. भाजपा जिलाध्यक्ष ने दोषी पदाधिकारी एवं कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने नगर परिषद की कार्यशैली पर सरकार को पत्र लिखने की बात कही है. मौके पर राजमोहन राम, अनिल उरांव, मनीष शिखर, सुमित उरांव, सौरव कुमार, गुलाम जफर, प्रह्लाद केशरी, मिथुन तमेड़ा आदि मौजूद थे.
