कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के लावागाई गांव में बुधवार देर शाम दो गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट में दो लोग घायल हो गये, दोनों का इलाज कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. दोनों पक्षो ने कुडू थाना में लिखित आवेदन देकर एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि सीताराम भगत एवं जतरू भगत में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जतरू भगत ने तलवार से मारकर सीताराम भगत एवं सुरजी कुमारी को मारकर घायल कर दिया . सीताराम भगत के लिखित आवेदन पर जतरू भगत के ऊपर मामला दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ मारपीट के मामले में जतरू भगत भी घायल हो गया. जतरू भगत ने सीताराम पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.