जलापूर्ति योजना का जायजा लिया
लोहरदगा : नगर परिषद लोहरदगा में नगर विकास के ज्वाइंट सेक्रेट्री मनीषा तिग्गा ने नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का के साथ बैठक कर जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए जलापूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी आम लोगों को न हो, इस पर चर्चा की. ज्वाइंट सेक्रेट्री द्वारा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना सहित अन्य योजनाओं का […]
लोहरदगा : नगर परिषद लोहरदगा में नगर विकास के ज्वाइंट सेक्रेट्री मनीषा तिग्गा ने नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का के साथ बैठक कर जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए जलापूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी आम लोगों को न हो, इस पर चर्चा की. ज्वाइंट सेक्रेट्री द्वारा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया.
मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाये, जिससे आम लोगों को पेयजल के लिए परेशानी न उठाना पड़े. उन्होंने संबंधित जल स्रोतों की मरम्मत की भी बात कही. मौके पर अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. नगर के विकास के मुद्दे पर अध्यक्ष ने कई सुझाव भी दिये. इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, जलापूर्ति के संवेदक कुमार संदीप सहित अन्य लोग मौजूद थे.