आस्था. चादरपोशी के साथ हजरत बाबा दुखन शाह का सलाना उर्स शुरू
Advertisement
हजरत बाबा के दर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता : धीरज साहू
आस्था. चादरपोशी के साथ हजरत बाबा दुखन शाह का सलाना उर्स शुरू लोहरदगा : हजरत बाबा दुखन शाह के सलाना उर्स में बाबा के मजार पर चादर पोशी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है. उर्स के मौके पर लगाये गये मेला में गांव एवं शहर के लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. […]
लोहरदगा : हजरत बाबा दुखन शाह के सलाना उर्स में बाबा के मजार पर चादर पोशी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है. उर्स के मौके पर लगाये गये मेला में गांव एवं शहर के लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. उर्स को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. उर्स के मौके पर भव्य कव्वाली का आयोजन उर्स मैदान में किया गया. इसका उदघाटन राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने किया.
वहीं बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु मौजूद थे. मौके पर पूर्व सांसद डॉ रामेश्वर उरांव, नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का, अजय शाहदेव, अशोक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कव्वाली का उदघाटन करते हुए सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सहंशाह लोहरदगा हजरत बाबा दुखनशाह के मजार में जो भी दुआ मांगता है उसकी मुराद निश्चित रूप से पूरी होती है.
श्री साहू ने लोहरदगा के अमन चैन एवं गंगा जमुनी तहजीब पर चर्चा करते हुए कहा कि यह हजरत बाबा दुखनशाह का ही कृपा है कि लोग यहां मिलजुलकर आपसी भाईचारगी के साथ रहते हैं. लोहरदगा में बाबा की कृपा हमेशा बनी रहे. राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं बाबा के दर पर पहुंचा हूं. यहां से कोई भी फरियादी खाली हाथ नहीं जाता है.
पूर्व सांसद डॉ रामेश्वर उरांव ने भी अपने विचार व्यक्त किये. उर्स मैदान में इंटरनेश्नल सिंगर अल्ताफ रजा एवं सलीम जावेद की कव्वाली की महफिल रात भर जमी रही. लोहरदगा जिला के अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग कव्वाली का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. जैसे ही अल्ताफ रजा ने देशभक्ति का तराना छेड़ा, वहां मौजूद लोग जोश से भर गये. तुम वफा परोस्तों से आंख क्या मिलाओगे, बेवफा सिपाही हो, जंग हार जाओगे.
वहीं सलीम जावेद ने हिंदू और मुसलमान की ताकत से ही हिंदुस्तान बनता है कव्वाली सुना कर आपसी भाईचारगी का संदेश दिया. रात भर कव्वाली की महफिल सजी रही. मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा की जेरे निगरानी में आयोजित इस आयोजन में विभिन्न कमिटियों के ओहदेदार अपनी भूमिका निभा रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने में अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी फहीम कुरैशी, सेक्रेट्री फिरोज राही, मो इम्तियाज खान, अब्दुल जब्बार, फिरोज शाह, असगर अंसारी, अब्दुल सलाम कादरी, फिरोज अंसारी, मुमताज अंसारी, इरफान अहमद, यासीन कुरैशी, मास्टर तौहिद,
शमीम अंसारी, हाजी वल अहमद, शमीम खलिफा, अलीहसन खलिफा, वाहिद खलिफा, शकुर अंसारी, जमील अख्तर, सैयद खालिद शाह, सउद आलम, हाजी अफसर कुरैशी, अब्दुल रउफ अंसारी, सैयद शाहिद अहमद वेलू, सज्जाद खान, हाजी शकील अहमद, इकबाल, कमरूजमां, सफदर आलम, मोतल्लीब खान, अफरोज, अल्ताफ, आदिल करीम, अफसर, अल्ताफ, मो कैश, जहांगीर, हसनैन, वासिफ कयुम, सेराज अंसारी, जियाउल हक, आलम, मो मनीरूद्दीन, मो अबुल कलाम तैगी, असगर तैगी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement