24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

क्लोरोफिल ने मनाया पृथ्वी दिवस

Advertisement

झुमरीतिलैया़ : क्लोरोफिल स्कूल में शनिवार को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने हरियाली से भरा संदेशात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग, जलसंकट, प्रदूषण, पौधरोपण जैसे गंभीर विषयों को प्रभावपूर्ण तरीके से बताया़ सारे बच्चे अपने घर से गमले में एक-एक पौधा लेकर आये थे. इसमें सदाबहार, ग्वार पाठा, क्रोटन, […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

झुमरीतिलैया़ : क्लोरोफिल स्कूल में शनिवार को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने हरियाली से भरा संदेशात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग, जलसंकट, प्रदूषण, पौधरोपण जैसे गंभीर विषयों को प्रभावपूर्ण तरीके से बताया़ सारे बच्चे अपने घर से गमले में एक-एक पौधा लेकर आये थे. इसमें सदाबहार, ग्वार पाठा, क्रोटन, मनी प्लांट, उड़हुल व औषधियों के पौधे अधिक थे. गमलों पर पौधे और बच्चे का नाम लिखा था. शिक्षिकाओं की उपस्थिति में नन्हें बच्चों ने एक-एक कर अपने गमले स्कूल ग्राउंड में सजाया सबने अपने-अपने पौधे को पानी भी दिया.

बेकार बन गया उपयोगी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता : खराब सीडी, पुराने गत्ते, प्लास्टिक की पुरानी बोतल, बेकार हो चुके धागे, कपड़े, कागज की रद्दी, माचिस की खाली डिबिया और अनुपयोगी हो चुकी चीजों से उपयोगी चीजें व मॉडल बनाने में सबने जम कर भागीदारी की. अभिभावकों और बच्चों की कल्पनाशीलता सराहनीय थी. इस मॉडल की प्रशंसा करते हुए निदेशक अजय अग्रवाल ने कहा कि ये मॉडल पृथ्वी, पर्यावरण एवं पक्षियों के प्रति अभिभावक की संवेदनशीलता की बानगी है.
जिन आठ शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. उन्होंने पुरानी चीजों का इस्तेमाल कर ज्वेलरी बॉक्स, कैंडल स्टैंड, थ्री इन वन दराज, वॉल हैंगिंग, चिड़िया का घोंसला, हैंगिंग फ्लावर पॉट, पेन स्टैंड और चम्मच स्टैंड बनाया. सभी प्रतिभागी शिक्षिकाओं को एक-एक ग्रीन फ्रूट बास्केट प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया. प्राचार्या कंचन अग्रवाल ने हर दिन को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाने की आवश्यकता पर बल दिया. सभी बच्चे अपने-अपने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मॉडल के बारे में उपयोगिता और विशेषताओं को अपने शब्दों में सबके सामने बताया. मॉडल प्रेजेंटेशन रचना प्रस्तुतीकरण के विशेष सत्र का संचालन स्वयं प्राचार्य कंचन अग्रवाल ने किया.
दूसरी कक्षा में प्रथम स्थान पर आरात्रिका एवं शोभित एवं द्वितीय स्थान पर आकांक्षा, राजोसी, अर्णव, अतुलित और अमीषा रहे. तृतीय स्थान पर सौम्या, प्रणाली, हार्दिक, आरुष, सेजल और विजेता रहे. कक्षा तीन में प्रथम स्थान पर अनिकेत द्वितीय स्थान पर विधि बजाज एवं तृतीय स्थान पर अलीना मुमताज एवं हर्ष रहे. चतुर्थ कक्षा में प्रथम स्थान पर सृष्टि एवं दीपेशीता,
द्वितीय स्थान पर हर्षप्रीत एवं तृतीय स्थान पर तेजस और रवलीन रहे. शिक्षिकाओं की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंकज सहाय, द्वितीय स्थान पर ऋचा जैन एवं सुमन, तृतीय स्थान पर मौसमी एवं रुपम झा रहीं. मौके पर निदेशक अजय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे सार्थक आयोजन हर संस्था हर विद्यालय को करनी चाहिए. पृथ्वी को घुटन हो रही है और पृथ्वी का दम घुट ना जाये इसके लिए समाज के हर तबके को हर व्यक्ति को छोटे और बड़े को जागरूक करना होगा. धरती बचेगी तो हम बचेंगे.
एसवी सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया : कोडरमा़ चाराडीह स्थित एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य अनिल कुमार ने बच्चों को पृथ्वी के बारे में बताते हुए पृथ्वी के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को इसके लिए प्रेरित करते हुए पृथ्वी की रक्षा के लिए प्रदूषण नहीं फैलाने और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का आग्रह किया. इससे बच्चे प्रेरित होकर कक्षावार एक-एक पेड़ विद्यालय प्रांगण में लगाये और हर साल इसी भांति पेड़ लगाने का प्रण लिया. इसके बाद बच्चों के बीच सेव द अर्थ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए प्रकृति का मनमोहक चित्रण किया. इसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा नवम की बिंदु सिंह, द्वितीय स्थान कक्षा दशम के राजशेखर सिंह और तृतीय स्थान कक्षा सप्तम की विशाखा मोदी ने हासिल किया. वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा पंचम की काजल सिन्हा, द्वितीय स्थान कक्षा तीन की कोमल कुमारी एवं तृतीय स्थान अजित प्रसाद ने प्राप्त किया. सभी सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर सह निदेशिका खुशबु गुप्ता, शिक्षक राधेश्याम पंडित, राहत अली, उत्तम कुमार, राजशेखर बर्णवाल, चंदन कुमार, विलशन गुप्ता, शिक्षिका रानी शर्मा, इंद्रमणी कुमारी, अनामिका, स्वीटी एवं रूपा आदि मौजूद थे.
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन : चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया. इसमें चारों हाउस के बच्चों ने चित्र के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इसमें इकबाल हाउस के बच्चे प्रथम, न्यूटन हाउस के बच्चे द्वितीय, टाइगर हाउस के बच्चे तृतीय तथा गांधी हॉउस के बच्चों ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. इसके लिए विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों की प्रतिभा की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels