माओवादियों के चंगुल से निकल कर जंगल में भटक रहे थे बच्चे फिर..

लोहरदगा : पुलिस के दबाव और संगठन में बिखराव के कारण माओवादियों के चंगुल से निकल आये बाल दस्ते में शामिल छह बच्चों को बगड़ू थाना क्षेत्र के केरार गांव से पुलिस ने बरामद किया. इनमें पांच लड़के व एक लड़की है. डीआइजी अमोल होमकर ने बताया कि लोहरदगा के एसपी कार्तिक एस को सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 8:02 AM

लोहरदगा : पुलिस के दबाव और संगठन में बिखराव के कारण माओवादियों के चंगुल से निकल आये बाल दस्ते में शामिल छह बच्चों को बगड़ू थाना क्षेत्र के केरार गांव से पुलिस ने बरामद किया. इनमें पांच लड़के व एक लड़की है. डीआइजी अमोल होमकर ने बताया कि लोहरदगा के एसपी कार्तिक एस को सूचना मिली थी कि माओवादियों के चंगुल से निकल कर कुछ बच्चे जंगल में भटक रहे हैं.

उन्होंने बताया कि बरामद पांच बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष और एक को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा. भाकपा माओवादियों ने बाल दस्ता में शामिल करने के लिए इन बच्चों का अपहरण किया था. किस्को थाना में भी मामला दर्ज है. डीआइजी ने कहा कि आज छह बच्चे संगठन को छोड़ कर आये हैं और भी बचे हुए लोगों को यही संदेश है कि जल्द जंगल से निकल कर नयी जिंदगी की शुरुआत करें.

माओवादियों ने संगठन में कराया था शामिल : इन बच्चों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि भाकपा माओवादियों ने जबरन डरा-धमका कर उनके बच्चों को संगठन में शामिल कराया था. इनसे जबरन संगठन में काम लिया जाता था.

Next Article

Exit mobile version