वीर कुंवर सिंह के आदर्शों को अपनायें

बेटियों को पढ़ाने व दहेज प्रथा को खत्म करने पर दिया बल लोहरदगा : क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित वीर कुंवर सिंह की जयंती त्रिवेणी टाइनी टास्क परिसर में मनायी गयी. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह जशपुर स्टेट के राजा रणविजय सिंह जूदेव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि पूरा भारत वर्ष वीर कुंवर सिंह की गाथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 8:31 AM
बेटियों को पढ़ाने व दहेज प्रथा को खत्म करने पर दिया बल
लोहरदगा : क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित वीर कुंवर सिंह की जयंती त्रिवेणी टाइनी टास्क परिसर में मनायी गयी. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह जशपुर स्टेट के राजा रणविजय सिंह जूदेव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि पूरा भारत वर्ष वीर कुंवर सिंह की गाथा का सम्मान करता है. कहा कि यह क्षत्रिय समाज के संघर्ष का दौर है. समाज के लोग सेना के जनरल से लेकर, गृह मंत्री, मंत्री, नेता, ब्यूरोक्रेट सहित समाज के तमाम क्षेत्रों में योगदान कर रहे हैं.
उन्होने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत है. दहेज प्रथा जैसी बुराइयों को खत्म करना है. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतीक्षा सिंह, निधि देव आर वात्सल्या के स्वागत गान और भूमिका कुमारी के नृत्य से किया गया. मौजूद पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह जमींदार परिवार के थे, कोई कमी नहीं थी, फिर भी वतन के लिए मर-मिटने का जज्बा था. क्षत्रियों की अच्छाइयां समाज को प्रेरित करती रही हैं. उन्होंने कहा कि कलम की ताकत बच्चों को देने की जरूरत है. डॉ पूनम सिंह चौहान ने बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया. कमजोर सदस्यों को आगे बढ़ाने का काम करें.
कार्यक्रम में लाल अरविंद नाथ शाहदेव, रणजीत सिंह, वीणा सिंह, बलवीर देव आदि ने भी अपने विचार रखे. डाॅ अजय शाहदेव ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर लाल रंजन शाहदेव, अरूण सिंह, लाल नवल शाहदेव, कृष्ण वल्लभ शाह, वीणा सिंह, संध्या सिंह, सार्जेंट संजय सिंह,लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, बालाकृष्णा सिंह, रामकुमार सिंह, अजय सिंह, अजय चौहान, मृत्युंजय चौहान, बलवीर देव, उदय शिखर, प्रद्युम्न सिंह, यदु देव व अन्य महिला-पुरुष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version