8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना के कार्य में तेजी लायें

कैरो-लोहरदगा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो की अध्यक्षता में मनरेगा कार्य, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी पंचायत के कितने- कितने लाभुकों को आवास की प्रथम राशि मिली, कितना काम हुआ तथा जिनको प्रथम किश्त की राशि मिल चुकी है उनका डीपीसी तक का फोटो […]

कैरो-लोहरदगा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो की अध्यक्षता में मनरेगा कार्य, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी पंचायत के कितने- कितने लाभुकों को आवास की प्रथम राशि मिली, कितना काम हुआ तथा जिनको प्रथम किश्त की राशि मिल चुकी है उनका डीपीसी तक का फोटो जिओ टैग करने का निर्देश दिया.

बैठक में शौचालय निर्माण की फोटो अपलोडिंग कार्य में लगे पंचायत स्वयं सेवकों को कार्य में तेजी लाने को कहा. बैठक में कहा गया कि कैरो में 100 प्रतिशत,गुड़ी 99 प्रतिशत,नरौली 70.57 प्रतिशत, गजनी 86.45 प्रतिशत,हनहट का 95.24 प्रतिशत फोटो अपलोड हो चुका है़ साथ ही शौचालय निर्माण जिसका अभी वेस लाइन सर्वे होना है उसे संतोषी महिला मंडल, चेतना सरना स्वयं सहायता समूह, झारखंड ज्योति महिला समूह, रोशनी महिला समूह एवं मुखिया बना रहे हैं. उन्हें कार्य में तेजी के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा गया.

पंचायत सचिव को मई माह के प्रथम सप्ताह तक जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कितने का बना है उसका लिस्ट जमा करने को कहा गया. मनरेगा कार्य में मानव दिवस को बढ़ाने और कार्य में तत्परता लाने के साथ जॉब कार्ड रिनियूअल, आधार साइडिंग, खाता फ्रिजिंग कार्य के लिये सभी पंचायत भवन में कार्यशाला का आयोजन कर इस काम को पूरा करने को कहा गया.

बैठक में अनुपस्थित रहे रोजगार सेवक परवेज अख्तर का एक दिन का वेतन काटने और नरौली मुखिया पिंकी उरांव, सढाबे मुखिया विजय एक्का, हनहट मुखिया सूर्यमनी उरांव, रोजगार सेवक से अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बैठक में बीपीआरओ सुनिलचंद्र कुंवर, प्रमोद पंडा, अनवर अंसारी, गुहा भगत, नंदा भगत,जेई अजय कच्छप, रेयाज, दुर्गा भगत, सुधीर कुमार, अमित महतो, खालिक अंसारी, मुखिया

गौतरी देवी, कर्मचंद भगत, गुड़ी उप मुखिया, पंचायत स्वयं सेवक रामप्रसाद पाल, अजय साहू, कपिलदेव साहू, समीम अख्तर,झुनिया उरांव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel