डोभा व आवास निर्माण का ले-आउट किया

लोहरदगा : डीआरडीए के प्रधान सहायक अनिल कुमार के नेतृत्व में कैरो प्रखंड क्षेत्र के हनहट में डोभा निर्माण का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पूर्व वर्ष में स्वीकृत सभी 60 डोभा भौतिक रूप से पूर्ण है. साथ ही 18 सिंचाई कूपों का कार्य प्रगति पर है. निरीक्षण दल द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 9:16 AM
लोहरदगा : डीआरडीए के प्रधान सहायक अनिल कुमार के नेतृत्व में कैरो प्रखंड क्षेत्र के हनहट में डोभा निर्माण का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पूर्व वर्ष में स्वीकृत सभी 60 डोभा भौतिक रूप से पूर्ण है. साथ ही 18 सिंचाई कूपों का कार्य प्रगति पर है.
निरीक्षण दल द्वारा हनहट में दो एवं गितिलगढ़ में दो डोभा का ले-आउट किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण के चार लाभुक गोविंद साहू, गांगी उरांइन, विरन उरांव, नकुल महतो के आवास निर्माण का ले-आउट किया गया. स्वीकृत अन्य योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रधान सहायक अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लाभुकों से कहा कि आवास का निर्माण स्वयं करें. किसी बिचौलिया को इसमें न आने दें. मौके पर डीआरडीए कर्मी सुधीर साहू तमेड़ा, बीपीओ सुदर्शन लकड़ा, बीपीआरओ सुनील चंद्र कुंवर, जेई राहुल राज केरकेट्टा, रोजगार सेवक परवेज अख्तर, सीएफटी जमाल खान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version