डहरबाटी परियोजना को लेकर मंत्री से मिले विधायक
लोहरदगा : जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र में स्थित डहरबाटी नाला में डैम बनाने की स्वीकृति लगभग एक वर्ष पूर्व हो चुकी है. बावजूद अभी तक इसका कार्य आरंभ नहीं हुआ है. इस मुद्दे को विधायक सुखदेव भगत विभागीय मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी से मिलकर उन्हें इस मुद्दे से अवगत कराया. इसके बाद विधायक श्री […]
लोहरदगा : जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र में स्थित डहरबाटी नाला में डैम बनाने की स्वीकृति लगभग एक वर्ष पूर्व हो चुकी है. बावजूद अभी तक इसका कार्य आरंभ नहीं हुआ है. इस मुद्दे को विधायक सुखदेव भगत विभागीय मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी से मिलकर उन्हें इस मुद्दे से अवगत कराया. इसके बाद विधायक श्री भगत जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात कर उन्हें बताया कि डहरबाटी नाला में डैम बनाने की मांग वर्षों पुरानी है. एक वर्ष पूर्व सरकार ने डहरबाटी नाला में डैम बनाने की स्वीकृति दी थी लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है.
इस डैम के निर्माण होने से किस्को एवं कुडू प्रखंड क्षेत्र का हजारो एकड़ जमीन सिंचित होगा. कार्य प्रारंभ नहीं होने से इस क्षेत्र के लोग मायूस हैं. उन्होंने कहा कि यह योजना जनोपयोगी है. इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाये. मौके पर जल संसाधन विभाग के प्रधानसचिव ने बताया कि इस योजना का सामाजिक प्रभाव का मूल्याकंन कार्य समाप्त हो गया है. इस मामले को लेकर जल्द ही बैठक करा कर योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की दिशा में कारवाई की जायेगी.