जंगबाज टाकू व लावागाई फाइनल में
कुड़ू(लोहरदगा) : सामुदायिक सोशल पुलिसिंग के तहत बंदूक छोड़ो-वॉलीबॉल खेलो प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे जंगबाज टाकू ने लावागाई लायंस को और लावागाई ने जीमा को हरा दिया. इस तरह शहीद अजय सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2017 के कुड़ू प्रखंड से फाइनल में टीम पहुंची. लोहरदगा में दोनों टीम फाइनल खेलेगी. बताया जाता है कि चार […]
कुड़ू(लोहरदगा) : सामुदायिक सोशल पुलिसिंग के तहत बंदूक छोड़ो-वॉलीबॉल खेलो प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे जंगबाज टाकू ने लावागाई लायंस को और लावागाई ने जीमा को हरा दिया. इस तरह शहीद अजय सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2017 के कुड़ू प्रखंड से फाइनल में टीम पहुंची.
लोहरदगा में दोनों टीम फाइनल खेलेगी. बताया जाता है कि चार दिनों से कुड़ू पुलिस ने कुड़ू मंगलबाजार टांड में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया था. प्रखंड के 14 पंचायतों के 14 टीमें शामिल हुई थी. सेमीफाइनल के कड़े मुकाबले में दोनों टीम फाइनल में पहुंची.
मौके पर कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, सुदामा प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, गंगा प्रसाद , संतोष मांझी, ब्रजेश कुमार, प्रभात राज, प्रमोद मांझी, नौशाद, ओमप्रकाश भारती, कुड़ू थाना के बीके दीक्षित , सोनाराम कोड़ा व संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.