20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटन स्थल बनेगा धरधरिया

जनता दरबार का आयोजन लोहरदगा़ : शहीद जवानों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में जनता दरबार का आयोजन भी किया गया. जनता दरबार में ग्रामीणों के बीच चूजा, साड़ी-धोती का वितरण किया गया. मौके पर डीसी ने कहा कि 2011 की घटना के बाद यह क्षेत्र उपेक्षित हो गया था. लोग धरधरिया के नाम से […]

जनता दरबार का आयोजन

लोहरदगा़ : शहीद जवानों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में जनता दरबार का आयोजन भी किया गया. जनता दरबार में ग्रामीणों के बीच चूजा, साड़ी-धोती का वितरण किया गया. मौके पर डीसी ने कहा कि 2011 की घटना के बाद यह क्षेत्र उपेक्षित हो गया था. लोग धरधरिया के नाम से ही डरने लगे थे. इस क्षेत्र में उग्रवादियों का जमावड़ा हो गया था किंतु अब यह क्षेत्र पुलिस दबिश के कारण उग्रवाद मुक्त हो गया है. इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. लोगों को मुख्यधारा में जोड़ कर विकास की गति तेज की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि धरधरिया जल प्रताप का मनोरम दृश्य लोगों को आकर्षित करता है.

पर्यटन क्षेत्र में विकसित कर इस क्षेत्र को विकसित किया जायेगा. एसपी कार्तिक एस ने कहा कि लोहरदगा जिला नक्सल मुक्त होगा. इस ओर पुलिस प्रशासन कदम बढ़ चुका है और यह बढ़ता जायेगा. लोग धरधरिया आने से डरते थे. आज हम सभी इस जगह इकट्ठा होकर शहीद श्रद्धांजलि दिवस मना रहे हैं. इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से कहा कि पुलिस पब्लिक समन्वय स्थापित करें ताकि क्षेत्र का विकास हो सके. उन्होंने पुलिस-पब्लिक समन्वय बना कर चलने की बात कही. कहा कि इससे क्षेत्र के विकास के साथ- साथ अगली पीढ़ी का भी सर्वांगीण विकास होगा. मौके पर ग्रामीणों ने डीसी से धरधरिया आने तथा अन्य गांवों तक पहुंच पथ बनवाने की मांग की. मौके पर सार्जेंट संजय सिंह, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, संजय सिंह, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह, भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, नयन पटेल, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, कैरो थाना प्रभारी रामाशीष पासवान सहित आसपास के कई गांवों के लोग मौजूद थे.

इधर पुलिस मेंस एसोसिएशन के भीमसेन प्रसाद ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पूर्व जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सेन्हा थाना क्षेत्र के धरधरिया जलप्रपात के समीप लैंड माईंस विस्फोट में शहीद जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस उपस्थित थे. ज्ञात हो कि तीन मई 2011 को धरधरिया जलप्रपात के समीप उग्रवादियों ने लैंड माईंस विस्फोट किया था़ इसमें पुलिस बल और सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गये थे.

शहीद जवानों में प्रमोद राय, लालचीक बड़ाईक,दिनेश महतो, चंद्रशेखर सिंह, राजेश कच्छप, डीएन सिंह, राधेकृष्ण, सतवीर सिंह, डीसी डेका, गजेंद्र सिंह, प्रताप सिंह शहीद हो गये थे. इस घटना में पुलिस के अन्य जवान भी घायल हो गये थे. कार्यक्रम में शहीद जवानों के चित्र पर डीसी, एसपी, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास उज्जवल, अभियान एसपी विवेक कुमार ओझा, डीएसपी आशिष कुमार महली सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.अधिकारियों द्वारा दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में उर्रू, शाके, चटकपुर, हेसवे, चौकनी आदि गांवों के ग्रामीण भी मौजूद होकर शहीद जवानों काे श्रद्धांजलि दिये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel