लोहरदगा : एंटी नक्सल ऑपरेशन में एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
लोहरदगा : सुरक्षा बलों ने झारखंड के लोहरदगा जिले में एक नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज एक दर्जन से अधिक हथियार एवं 3,000 गोलियों का जखीरा जब्त किया. अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीआरपीएफ एवं पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत एक लाइट मशीन गन (एलएमजी), अमेरिका में निर्मित एक अर्द्ध-स्वचालित राइफल, […]
लोहरदगा : सुरक्षा बलों ने झारखंड के लोहरदगा जिले में एक नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज एक दर्जन से अधिक हथियार एवं 3,000 गोलियों का जखीरा जब्त किया. अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीआरपीएफ एवं पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत एक लाइट मशीन गन (एलएमजी), अमेरिका में निर्मित एक अर्द्ध-स्वचालित राइफल, एक एके 47, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), तीन इंसास राइफलें, छह अन्य बंदूकें और संचार के कुछ यंत्र एक ठिकाने से बरामद किएहैं.
Lohardaga:In joint op by Jharkhand police and 158 Bn CRPF, four 315 rifles alongwith magazines and more than 3000 ammns were also recovered
— ANI (@ANI) May 4, 2017
http://www.prabhatkhabar.com/news/ranchi/story/981658.html
उन्होंने बताया कि दल ने 3,000 गोलियां भी जब्त की हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 158वीं बटालियन और जिला पुलिस यह अभियान चला रही हैं जो अभी जारी है.