उग्रवादियों की मांद से पुलिस निकाल रही है विस्फोटक व हथियार

गोपी कुंवर लोहरदगा़ : माओवादी उग्रवादी नकुल यादव और मदन यादव सहित दर्जनों नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद लोहरदगा पुलिस का मनोबल बढ़ा है. एसपी कार्तिक एस शेष बचे उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं. शीर्ष नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद जहां नक्सलियों का मनोबल टूटा है वहीं छोटे नक्सली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 9:02 AM
गोपी कुंवर
लोहरदगा़ : माओवादी उग्रवादी नकुल यादव और मदन यादव सहित दर्जनों नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद लोहरदगा पुलिस का मनोबल बढ़ा है. एसपी कार्तिक एस शेष बचे उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं. शीर्ष नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद जहां नक्सलियों का मनोबल टूटा है वहीं छोटे नक्सली पुलिस की डर से इधर-उधर भागते फिर रहे हैं. पुलिस ने बंदूक छोड़ो बालीबॉल खेलो अभियान चला कर नक्सलियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया है.
बरामद विस्फोटक काफी उच्च तकनीक कापुलिस ने जो विस्फोटक बरामद किया है वह काफी उच्च तकनीक का है. सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट मनोज गुप्ता ने बताया कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल उग्रवादी करने के फिराक में थे. इधर सूत्र बताते हैं कि पहाड़ी तथा दुर्गम इलाकों में भारी मात्रा में उग्रवादियों ने हथियार और विस्फोटक छुपा रखा है. पुलिसका सूचना तंत्र उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के बाद और मजबूत हुआ है और पुलिस इसका भरपूर लाभ ले रही है.
आने वाले दिनों में इस इलाके में बचे इनामी उग्रवादियों द्वारा आत्मसमर्पण करने की भी सूचना है. इन इलाको में पुलिस का दबाव लगातार बढ़ रहा है और ग्रामीण भी पुलिस का साथ दे रहे हैं. ऐसे में उग्रवादियों के पास आत्मसमर्पण के अलावा और कोई चारा नहीं बचता है.
रवींद्र गंझू ने दिया था प्रशिक्षण
उग्रवादी रवींद्र गंझू ने अपने साथियों को विस्फोटकों के प्रयोग के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया था. पुलिस ने उग्रवादियों के गढ़ से गैस सिलिंडर, वेल्डिंग मशीन, कोडेक्स वायर, बम बनाने का सामान सहित अन्य सामान बरामद किया है. जंगलों में छिपा कर रखे गये इन सामानों की कीमत लाखों रुपये है. पुलिस का कहना है कि उग्रवादी पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए इन सामानों को रखे थे लेकिन वक्त पर सूचना मिल जाने के कारण उग्रवादियों की मंशा पर पानी फिर गया.

Next Article

Exit mobile version