हुसरू जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
लोहरदगा : जिले में बड़े उग्रवादियों के समर्पण के बाद पुलिस उग्रवाद प्रभावित इलाकों में लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इस क्रम में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापामारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. बगड़ू थाना क्षेत्र के हुसरू जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. पुलिस कप्तान कार्तिक […]
लोहरदगा : जिले में बड़े उग्रवादियों के समर्पण के बाद पुलिस उग्रवाद प्रभावित इलाकों में लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इस क्रम में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापामारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. बगड़ू थाना क्षेत्र के हुसरू जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया.
पुलिस कप्तान कार्तिक एस के नेतृत्व में छापामारी की गयी़ एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर उस इलाके में लैंड माइन और विस्फोटकों का जखीरा छुपा रखा है. पुलिस लगातार छापामारी कर उन सामान बरामद कर रही है.
उन्होंने कहा कि उग्रवादियों की मंशा पुलिस को क्षति पहुंचाने की थी. यदि उग्रवादी अपनी मंशा में कामयाब हो जाते तो बड़ी तबाही मच सकती थी. लोहरदगा पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चला रही है तथा उनके सफाया के लिए लगातार प्रयासरत है. जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक विशेष छापामारी अभियान नेत्र -2 एसपी अभियान के नेतृत्व में गठित कर जिला पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के साथ संयुक्त रूप से पेशरार क्षेत्र के लिए निकला था. अभियान के दौरान ही शनिवार सुबह छह बजे ग्रामीणों से प्राप्त गुप्त सूचना पर छापामारी दल ने विस्फोटक पदार्थ तथा इन्हें विस्फोट कराने में प्रयोग किये जाने वाले सामान बरामद करने में सफलता मिली.