पारा शिक्षक के भरोसे चल रहा स्कूल

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खंडा के प्रधानाध्यापक हाजिरी बना कर लौट जाते हैं कैरो-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के गजनी पंचायत के खंडा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की जांच की. जांच के क्रम में पाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 9:12 AM
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खंडा के प्रधानाध्यापक हाजिरी बना कर लौट जाते हैं
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के गजनी पंचायत के खंडा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की जांच की. जांच के क्रम में पाया गया कि प्रथम कक्षा में नामांकन छह में से चार,क्लास दो में 25 में 16, क्लास तीन में 13 में छह, क्लास चार में 12 में सात, पांच में 14 में आठ, छह में 14 में चार, सात में 10 में पांच, कक्षा आठ में 10 में आठ बच्चे उपस्थित पाये गये. विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 104 है़ इसमें शनिवार को 54 बच्चे ही उपस्थित थे.
बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर जब छात्रों से पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि स्कूल में शिक्षक नियमित रूप से नहीं आते. विद्यालय में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, सहायक शिक्षक दिलीप लकड़ा सहित दो पारा शिक्षक महावीर भगत और पूर्णिमा देवी कार्यरत हैं. विद्यालय में सरकारी शिक्षक समय से नहीं आते और न ही बच्चों को पढ़ाते हैं. प्रधानाध्यापक लोहरदगा से ट्रेन से आठ बजे स्कूल पहुंचते हैं और हाजरी बना कर वापस लौट जाते हैं. विद्यालय सिर्फ पारा शिक्षकों के भरोसे चल रहा है.
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने आम लोगों से स्कूल की स्थिति में सुधार के लिए आगे आने का आह्वान किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मध्याह्न भोजन भी सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है. मध्याह्न भोजन में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जा रहा है. यहां निर्धारित मेन्यू का भी पालन नहीं किया जा रहा है. मध्याह्न भोजन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. इस संबंध में बीइइओ अनुराधा रानी ने पूछने पर बताया कि प्रधानाध्यापक से लेकर अनुपस्थित सभी शिक्षकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बजरंग उरांव सहित खंडा गांव के ग्रामीण मौजूद थे.
संस्कारशाला कक्षा शुरू
लोहरदगा़ रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में संस्कार शाला कक्षा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर आचार्य गोविंद जी ने बच्चों को सांस्कारिक बनने की बात कही. उन्होंने भारतीय संस्कार एवं भारतीय संस्कृति के संबंध में जानकारी बच्चों को देते हुए अपने जीवन में उतारने की बात कही.
मौके पर शिवशंकर सिंह, डॉ राज मित्तल, सुधा देवी, संगीता मित्तल, पुष्पा खलखो, सुजाता देवघरिया, मालती देवघरिया, नीलम रजक, किरण तिर्की,जर्नादन सिंह, सुधांशू कुमार, अरुण बैठा, सूरज साहू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version