समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान पर दिया गया बल
लोहरदगा : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष राजमोहन राम की अध्यक्षता में शिशु मंदिर में हुई. मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी समीर उरांव, पूर्व विधायक रमेश उरांव, सीताराम शर्मा, ब्रजबिहारी प्रसाद, राकेश प्रसाद, राजकिशोर महतो आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी श्री उरांव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पंडित दीनदयाल का जन्मशताब्दी मनाया जा रहा है. उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चिंतन, विचार भाव को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. कार्यकर्ता योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करें और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें.
मौके पर राजमोहन राम ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अपना समय दें जिससे संगठन का और अंतिम व्यक्ति का उत्थान मजबूती के साथ हो सके. मनीर उरांव द्वारा भाजपा सरकार द्वारा जिले में कराये गये विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी. मंच का संचालन जिला महामंत्री बालकृष्णा सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार टींकू ने दिया.
बैठक में देवदत्त दूबे, अमर कुमार, विष्णुपद, बबीता सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर कलावती देवी,धीरज प्रसाद, सरिता देवी, पंकज गुप्ता, त्रिवेणी दास, उमेश कास्यकार, लाल नवल नाथ शाहदेव , विनोद राय, नरेन राज, आजाद शत्रु, राजेश महतो, कैलाश महतो व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.