होलिका दहन आज, तैयारी पूरी
कुडू (लोहरदगा) : असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक होलिका दहन को लेकर तमाम स्थानों पर तैयारी अंतिम चरण में है. रामनगर धोबीटोला में पिछले 30 वर्षो से होलिका दहन किया जा रहा है. होली को लेकर प्रशासन ने भी सारी तैयारी पूर्ण कर ली है. दंडाधिकारी तैनात हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव के […]
कुडू (लोहरदगा) : असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक होलिका दहन को लेकर तमाम स्थानों पर तैयारी अंतिम चरण में है. रामनगर धोबीटोला में पिछले 30 वर्षो से होलिका दहन किया जा रहा है. होली को लेकर प्रशासन ने भी सारी तैयारी पूर्ण कर ली है. दंडाधिकारी तैनात हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव के कारण होली के त्योहार में थोड़ा असर पड़ा है. गांव के बुजूर्ग पूरण बैठा ने बताया कि धोबीटोला में होलिका दहन वर्ष 1984 में प्रारंभ किया गया था. गांव में घूम-घूम कर लकड़ी जमा किया जाता है. सिमल के डाली को होलिका मान कर जलाया जाता है.
गड़बड़ी नहीं होने देंगे : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि होली का त्योहार शांति पूर्ण संपन्न होगा. गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल दंडाधिकारी के साथ मौजूद रहेंगे. पुलिस गश्त लगातार जारी रहेगी.