चिकित्सक को पैसा देने से बेहतर है शौचालय का इस्तेमाल करें

कुडू (लोहरदगा) : उपायुक्त विनोद कुमार ने शनिवार सुबह प्रखंड के दो विद्यालयों का हाल जानने अहले सुबह विद्यालय पहुंचे. सबसे पहले सुबह 6:23 मिनट पर डीसी राजकीय उत्क्रमित मध्य विधालय टाटी पहुंचे. इस समय विद्यालय में न तो शिक्षक पहुंचे थे, ना ही बच्चे. डीसी दस मिनट तक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:02 AM
कुडू (लोहरदगा) : उपायुक्त विनोद कुमार ने शनिवार सुबह प्रखंड के दो विद्यालयों का हाल जानने अहले सुबह विद्यालय पहुंचे. सबसे पहले सुबह 6:23 मिनट पर डीसी राजकीय उत्क्रमित मध्य विधालय टाटी पहुंचे. इस समय विद्यालय में न तो शिक्षक पहुंचे थे, ना ही बच्चे.
डीसी दस मिनट तक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों के साथ जानकारी लेते रहे. सबसे पहले विद्यालय संदीप कुमार, ओम लोहरा, नितिन कुमार पासवान पहुंचे. सभी बच्चों को डीसी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद पारा शिक्षिका आशा देवी , प्रभारी प्रधानाध्यापिका कांति एक्का पहुंचीं. डीसी को बताया गया कि विद्यालय में 109 बच्चे नामांकित हैं.
70-80 बच्चे विद्यालय आते हैं. डीसी ने सभी बच्चों को शौचालय के इस्तेमाल करने के लिए अपने अभिभावकों को पत्र लिखने का आदेश दिया, साथ ही शिक्षकों को समय पर विद्यालय आने की बात कही. इसके बाद राजकीय कन्या मध्य विद्यालय टाकू पहुंचें . विधालय में साफ- सफाई का काम चल रहा था. कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति जांची गयी. दो शिक्षिका छुट्टी पर थीं . प्रधानाध्यापक योगेंद्र नरायण यादव ने डीसी को बताया कि विद्यालय में 525 नामांकित बच्चे हैं. चार सौ बच्चे विद्यालय आते हैं.
छह सरकारी शिक्षक एवं दो पारा शिक्षिका हैं. बच्चों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि शिक्षा आज के समय में सबसे बड़ी पूंजी है, शिक्षा के बिना जीवन बेकार है. सभी बच्चों को निर्देश दिये कि अपने – अपने घर में बने शौचालय का इस्तेमाल करें. सभी बीमारियों की जड़ गंदगी है. गंदगी के कारण एक परिवार प्रति वर्ष लगभग 25 हजार रुपये बीमारी में खर्च करते हैं. चिकित्सक को पैसा देने से बेहतर है शौचालय का इस्तेमाल करें. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रविश राज सिंह, विनोद कुमार राम, किशोर उरांव, देवकांत उरांव शिक्षिका लालमनी सिन्हा, अशोक कुमार मधुर, समेत कई मौजूद थे .