पेयजल की किल्लत नहीं होगी : पावन एक्का
लोहरदगा : नगर क्षेत्र में लोगों को गरमी के मौसम में पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े, इस उद्देश्य से नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का द्वारा मोटर संचालित तीन वैट का उदघाटन किया गया. इसके माध्यम से शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की जा रही है. नगर क्षेत्र के तिवारी दूरा, हटिया मुहल्ला एवं बऊली […]
लोहरदगा : नगर क्षेत्र में लोगों को गरमी के मौसम में पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े, इस उद्देश्य से नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का द्वारा मोटर संचालित तीन वैट का उदघाटन किया गया. इसके माध्यम से शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की जा रही है. नगर क्षेत्र के तिवारी दूरा, हटिया मुहल्ला एवं बऊली बगीचा के समीप नप अध्यक्ष पावन एक्का एवं उपाध्यक्ष सुबोध राय द्वारा संचालित वैट का उदघाटन किया गया.
मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री एक्का ने कहा कि नगरवासियों को पेयजल की किल्लत नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन पाइप लाइन से पेयजलापूर्ति की जा रही है इसके अलावा वैट लगा कर भी लोगों को पानी देने का काम किया जा रहा है. पूर्व से ही सभी वार्ड क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से लोगों के बीच पानी पहुंचाया जा रहा है. कई स्थानों पर चापाकलों में समरसेबल भी डाला गया है ताकि लोगों को पीने की पानी के लिए परेशानी न हो. मौके पर वार्ड पार्षद अरुण कुमार वर्मा, राजीव रंजन, कुमार संदीप, अनिल सोनी आदि मौजूद थे.