लोहरदगा में अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण करा रहे मुंशी को मारी गोली, रिम्स रेफर
लोहरदगा : लोहरदगा में सड़क निर्माण कार्य करवा रहे मुंशी को आज अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल मुंशी ताहिर अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. मामला रंगदारी मांगने का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेन्हा थाना अंतर्गत नंगदांव के समीप की घटना बतायी […]
लोहरदगा : लोहरदगा में सड़क निर्माण कार्य करवा रहे मुंशी को आज अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल मुंशी ताहिर अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. मामला रंगदारी मांगने का बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेन्हा थाना अंतर्गत नंगदांव के समीप की घटना बतायी जा रही है. मुंशी ताहिर रोज की तरह अपने साइट पर काम करवा रहा था. इसी दौरान तीन की संख्या में अज्ञात अपराधी मोटरसाइकिल से आये और उसपर गोली चला दी.
रिम्स में घायल की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक घायल की स्थिति स्थिर है.