लूटपाट का आरोपी रांची में इलाज के दौरान गिरफ्तार

सफलता. लूटपाट के दौरान गोली लगी थी लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के पहाड़केसा गडरपो रोड पुलिया के पास अपराधियों द्वारा भंडरा निवासी साजिद अंसारी एवं तिलसिरी निवासी जय प्रकाश महतो के साथ लूटपाट करने एवं मारपीट कर घायल करने के आरोपी भंडरा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव निवासी ब्रजेश साहू (पिता गजाधर साहू) को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 9:44 AM
सफलता. लूटपाट के दौरान गोली लगी थी
लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के पहाड़केसा गडरपो रोड पुलिया के पास अपराधियों द्वारा भंडरा निवासी साजिद अंसारी एवं तिलसिरी निवासी जय प्रकाश महतो के साथ लूटपाट करने एवं मारपीट कर घायल करने के आरोपी भंडरा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव निवासी ब्रजेश साहू (पिता गजाधर साहू) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि अपराधियों द्वारा दोनों युवकों के साथ लूटपाट की जा रही था. युवकों द्वारा विरोध करने पर अपराधकर्मी ब्रजेश साहू द्वारा गोली मार कर एक युवक को घायल कर दिया गया था. फायर करने के क्रम में अपराधी को भी चोट लगी थी. घटना के बाद भंडरा थाना में कांड संख्या 46-2017 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसपी कार्तिक एस द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें डीएसपी आशिष कुमार महली, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, भंडरा थाना प्रभारी जय प्रकाश शामिल थे. छापामारी दल द्वारा अपराधी को रांची से गिरफ्तार किया गया जब वह अपना इलाज करा रहा था.
घटना के बाद दोनों अपराधी वहां से फरार हो गये थे. अपराधी ब्रजेश साहू रांची में अपना इलाज करवा रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. छापामारी दल द्वारा कांड का उदभेदन मात्र दो दिनों में कर लिया गया. अभियुक्त के पास से कांड में प्रयुक्त देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया. दूसरे अपराधी को पुलिस द्वारा चिह्नित कर लिया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस को देशी पिस्तौल का एक फायर खोखा, दो जिंदा गोली, एक टोपी तथा दो मोबाइल बरामद किया गया. मौके पर डीएसपी आशिष कुमार महली, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, थाना प्रकाश जय प्रकाश मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version