दहेज प्रथा को जड़ से मिटाना जरूरी
लोहरदगा : मुसलिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी की बैठक अब्दुल वारिश की अध्यक्षता में सोहैल कॉम्पलेक्स में हुई. बैठक में दहेज प्रथा, शराब पर रोक, जुआ पर रोक, गरीब मरीजों को सभी तरह से सहायता प्रदान करना इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में सोसाइटी के सभी सदस्य, सभी प्रखंडों के सदस्य सहित रामपुर, महुगांव, […]
लोहरदगा : मुसलिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी की बैठक अब्दुल वारिश की अध्यक्षता में सोहैल कॉम्पलेक्स में हुई. बैठक में दहेज प्रथा, शराब पर रोक, जुआ पर रोक, गरीब मरीजों को सभी तरह से सहायता प्रदान करना इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में सोसाइटी के सभी सदस्य, सभी प्रखंडों के सदस्य सहित रामपुर, महुगांव, हिरही, सेरेंगहातु सहित अन्य गांवों के लोगों ने शिरकत की. वारिश ने कहा कि हमारे समाज में काफी बुराइयां और कुरीतियां फैली हुई है, जिससे युवाओं को दूर रहना आवश्यक है.
सज्जाद खान ने कहा कि दहेज प्रथा हमारे देश या समाज की प्रथा नहीं है. सोसाइटी ने दहेज प्रथा को जड़ से मिटाने की अपील की है. कहा गया कि हमें न तो दहेज लेना है और न ही दहेज देना है. मौके पर मिन्हाज ने कहा कि समाज में अशिक्षा को दूर करने और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने और गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें. मौके पर गुडडू, वारिश, वाशिम, मोंटी, लाडला, जहांगीर, मनवर खान, शफिक खान, अब्दुलाह, युसुफ, नजरुल, अकिल, आजाद, तारिक आदि मौजूद थे.