22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस टॉपर बनी निधि

आर्टस में यशी आर्यन को 87.6 प्रतिशत अंक लोहरदगा : सीबीएसइ12वीं की परीक्षा में एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल से कुल 44 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 31 विद्यार्थी उर्तीण हुए. छह विद्यार्थी कंपार्टमेंट एवं सात विद्यार्थी फेल हो गये. 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान सौरव कुमार गुप्ता ने 450 अंक के साथ प्राप्त […]

आर्टस में यशी आर्यन को 87.6 प्रतिशत अंक
लोहरदगा : सीबीएसइ12वीं की परीक्षा में एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल से कुल 44 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 31 विद्यार्थी उर्तीण हुए. छह विद्यार्थी कंपार्टमेंट एवं सात विद्यार्थी फेल हो गये. 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान सौरव कुमार गुप्ता ने 450 अंक के साथ प्राप्त किया. द्वितीय स्थान अश्विनी कुमारी 430 अंक, तृतीय स्थान शेखर श्रीवास्तव 428 अंक, चौथा स्थान पर विदिशा बासु 413 अंक, पांचवां स्थान राहुल कुमार 412 अंक, छठा स्थान पर प्रतीक्षा प्रजापति 397 अंक, सातवां स्थान आर्यन बंसल 395 अंक, आठवां स्थान शकील अंसारी 394 अंक, नौवां स्थान सत्यम कुमार 384अंक व दसवां स्थान अंकित केसरी 365 अंक के साथ प्राप्त किया. एमबीडीएवी के विद्यार्थी सौरव कुमार गुप्ता अंग्रेजी और गणित के टॉपर हुए. प्रतीक्षा प्रजापति हिंदी की टाॅपर हुई. राहुल कुमार फिजिक्स एवं केमेस्ट्री के टॉपर हुए. अश्विनी कुमारी बॉयोलॉजी की टॉपर रहीं.
ग्रेटर त्रिवेणी के 42 विद्यार्थी सफल
ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के कुल 42 विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल रहे. विज्ञान संकाय में उपेंद्र प्रसाद की पुत्री निधि कुमारी 92 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनीं. कमल प्रसाद के पुत्र कृत कुमार 90.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे. कन्हैया सिंह की पुत्री श्वेता सिंह 88 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे, विनोद कुमार दूबे की पुत्री निशा दूबे 85.4 प्रतिशत लाकर चौथे, अशरफ खान की पुत्री लारेब मदीहा 83.4 प्रतिशत अंक लाकर पांचवे एवं लाल निरंजन नाथ शाहदेव की पुत्री स्मृति शाहदेव 82.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में छठे स्थान पर रही.
इसी तरह वाणिज्य संकाय में श्रवण अग्रवाल की पुत्री सुकृत्ति कुमारी 92.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही. ओंकार प्रसाद की पुत्री सपना कुमारी 86.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर एवं स्व रंजीत कुमार सिंह की पुत्री शालिनी सिंह 79.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही. कला संकाय में लखन लाल मांझी की पुत्री यशी आर्यन 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें