पलायन करनेवाले मजदूरों का जॉब कार्ड निरस्त करने का निर्णय

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड 20 सूत्री समिति की बैठक प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राज किशोर साहू की अध्यक्षता में सभा भवन में हुई. बैठक में सदस्यों ने विभागों के कार्यों की समीक्षा की. प्रखंड में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची सदस्यों को उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 8:37 AM
प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड 20 सूत्री समिति की बैठक प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राज किशोर साहू की अध्यक्षता में सभा भवन में हुई. बैठक में सदस्यों ने विभागों के कार्यों की समीक्षा की. प्रखंड में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. चलंत चिकित्सा वाहन में डॉक्टरों की पूरी टीम के साथ गांव में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का चर्चा हुई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में महिला चिकित्सक की पदस्थापन की मांग करने का प्रस्ताव पास किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कम उपस्थिति पर हुई चर्चा के क्रम में सदस्यों ने इसका मुख्य कारण केंद्रों का सही संचालन नहीं होना बताया.
कन्या दान योजना में पंचायत प्रतिनिधियो की अनुशंसा आवश्यक बताया गया. कृषि विभाग में बीज, खाद व किसानों की समस्या पर चर्चा भी हुई. फर्जी राशन कार्ड को निरस्त कर जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन कार्ड देने पर चर्चा की गयी. पलायन करने वाले मजदूरों का जॉब कार्ड निरस्त करने पर सहमति बनी. फर्जी मनरेगा कार्ड को डिलीट करने का सहमति जतायी. इसके साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा की गयी.
थाना प्रभारी के द्वारा अपराध नियंत्रण में सहयोग की बात तथा विकास कार्यों में दखलअंदाजी कर अवैध वसूली या लेवी की मांग करने वालों की सूचना तत्काल देने का बात कही गयी. बैठक में बीडीओ तेज कुमार हस्सा, धनंजय तिवारी, सागर प्रजापति, केदार प्रसाद, अख्तर अंसारी, गीता विश्वास, डॉ मृत्यूंजय कुमार, बीईओ सुरेन्द्र सिंह, सीआई भीखम कुमार, बीसीओ संजय भगत, जे ई संजीत कुमार, मुखिया सुप्रिया कुमारी, निशा कुमारी, जयंती उरांव व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version