लिवेंस एकेडमी के 15 छात्रों को डिस्टिक्शन
27 विद्यार्थी प्रथम एवं 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल लोहरदगा : आईसीएसई दसवीं के परीक्षा में लिवेंस एकेडमी के विद्यार्थी शत प्रतिशत सफल रहे. इस विद्यालय से 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 15 विद्यार्थियों को डिस्टिक्शन मिला है. 27 विद्यार्थी प्रथम एवं 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल हुए. विद्यालय में मन्नवर […]
27 विद्यार्थी प्रथम एवं 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल
लोहरदगा : आईसीएसई दसवीं के परीक्षा में लिवेंस एकेडमी के विद्यार्थी शत प्रतिशत सफल रहे. इस विद्यालय से 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 15 विद्यार्थियों को डिस्टिक्शन मिला है. 27 विद्यार्थी प्रथम एवं 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल हुए. विद्यालय में मन्नवर अंसारी के पुत्र तनवीर आलम ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया. दूसरे स्थान पर हसनैन अहमद की पुत्री आशिया हसनैन हैं. उसे 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. तीसरे नंबर पर विवेक आनंद की पुत्री क्वींसी आनंद को 91.6 प्रतिशत अंक मिला है.
चौथे स्थान पर प्रदीप विश्वकर्मा के पुत्र उत्सव कुमार विश्वकर्मा 89 प्रतिशत अंक, पांचवे स्थान पर जुल्फीकार आलम के पुत्र रूमान आलम 86.4 प्रतिशत अंक, छठे स्थान पर काली कुमार साहू के पुत्र विवेक कुमार साहू 84.4 प्रतिशत अंक, सांतवे स्थान पर सुखदेव उरांव की पुत्री प्रिंसी तिग्गा 83.2 प्रतिशत अंक, आठवें स्थान पर रमेश कुमार गुप्ता के पुत्र अभिषेक कुमार 82 प्रतिशत अंक, नौंवा स्थान पर बिंदेश्वर लकड़ा के पुत्र रौशन निरन लकड़ा 81 प्रतिशत अंक एवं दसवें स्थान पर सुशील नगेसिया की पुत्री करिश्मा नगेसिया 80.8 प्रतिशत अंक लाकर रही. स्कूल के फादर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है.