मैट्रिक में अभिषेक प्रखंड टॉपर
कुड़ू(लोहरदगा) : मैट्रिक परीक्षा 2017 में गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय माराडीह के छात्र अभिषेक कुमार ने 88 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टाॅपर बनने का गौरव हासिल किया है. बताया जाता है कि दिनेश महतो के पुत्र अभिषेक कुमार गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय में पढ़ता था साथ ही कुड़ू के स्टुडेंट कोचिंग सेंटर का छात्र था. […]
कुड़ू(लोहरदगा) : मैट्रिक परीक्षा 2017 में गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय माराडीह के छात्र अभिषेक कुमार ने 88 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टाॅपर बनने का गौरव हासिल किया है. बताया जाता है कि दिनेश महतो के पुत्र अभिषेक कुमार गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय में पढ़ता था साथ ही कुड़ू के स्टुडेंट कोचिंग सेंटर का छात्र था.
अभिषेक की इस सफलता पर संस्थान में अभिषेक का स्वागत किया गया. मौके पर अभिषेक के दादा, संस्थान के निदेशक सतेंद्र कुमार गुप्ता, प्राचार्य अंजनि कुमारी गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. इसके अलावा सरस्वती शिशू मंदिर सलगी, कुड़ू, बालिका हाइस्कूल कुड़ू समेत अन्य विद्यालयो का रिजल्ट बेहतर रहा है .