डूबने से युवक की मौत

कैरो-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के सढ़ाबे टाटी निवासी जितवहन हजाम के यहां रांची धुर्वा निवासी करिया सिंह शादी समारोह में शामिल होने आया था. दोपहर बाद वह तालाब नहाने गया, जहां डूब कर उसकी मौत हो गयी. मौके पर कैरा थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से लाश निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 3:20 AM

कैरो-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के सढ़ाबे टाटी निवासी जितवहन हजाम के यहां रांची धुर्वा निवासी करिया सिंह शादी समारोह में शामिल होने आया था. दोपहर बाद वह तालाब नहाने गया, जहां डूब कर उसकी मौत हो गयी. मौके पर कैरा थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से लाश निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन लाश नहीं मिल पाया था.