डिप्लोमा अभियंता संघ के अध्यक्ष बने अभिमन्यु कुमार सिंह

डिप्लोमा अभियंता संघ की बैठक पुराना डीआरडीए भवन में संपन्न हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:43 PM
an image

फोटो डिप्लोमा अभियंता संघ के पदाधिकारीयो का स्वागत करते इंजीनियर लोहरदगा. डिप्लोमा अभियंता संघ की बैठक पुराना डीआरडीए भवन में संपन्न हुई. बैठक में डिप्लोमा अभियंता संघ के चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी इंजीनियर महेश टोप्पो की उपस्थिति में डिप्लोमा अभियंता संघ का चुनाव संपन्न कराया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष इंजीनियर अभिमन्यु कुमार सिंह, उपाध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र उरांव, सचिव इंजीनियर उत्कर्ष सिंह, उपसचिव इंजीनियर किशोर मुर्मू, कोषाध्यक्ष इंजीनियर अशोक राम, पार्षद इंजीनियर कवींद्र उरांव एवं इंजीनियर जनेश्वर राम सर्वसम्मति से चुने गये. चयनित पदाधिकारियों को इंजीनियरों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर कहा गया कि लंबे समय से डिप्लोमा इंजीनियर संघ का चुनाव नहीं हुआ था. जिसके कारण संघ अस्तित्व समाप्त होने लगा था. अब डिप्लोमा संघ का चुनाव हो गया. संघ सभी अभियंताओं के लिए बेहतर कार्य करेगा. कहा गया कि संगठन आवश्यक है, संगठन के अभाव में अपनी मांगों के समर्थन में भी आवाज उठाना मुश्किल भरा काम हो गया था. मौके पर विभिन्न विभागों के डिप्लोमा इंजीनियर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version