18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ACB Trap: लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार 15 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने बिचौलिए को भी दबोचा

ACB Trap: रांची की ACB की टीम ने शुक्रवार को लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वह मुआवजा दिलाने के एवज में घूस ले रहे थे. इनके साथ बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है.

ACB Trap: लोहरदगा (गोपीकृष्ण)-लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं. रांची की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) टीम ने शुक्रवार को उन्हें घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. शहरी क्षेत्र के वरदान हॉस्पिटल से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. मुआवजा दिलाने के एवज में उन्होंने रिश्वत की मांग की थी. इनके साथ एक बिचौलिए को भी एसीबी ने दबोचा है.

मुआवजा देने के एवज में मांगी रिश्वत

एक बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गयी थी. उसके परिजनों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया था. आवेदन करने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बिचौलिए ने काम करा देने का उन्हें भरोसा दिया. इसके बाद उनसे मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी गयी. पीड़ित परिवार से 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी गयी. शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारी के साथ बिचौलिया भी गिरफ्तार

मुआवजा राशि देने के एवज में जब घूस की मांग की गयी, तो इन्होंने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने रांची भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी. एसीबी ने मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद जाल बिछाया गया. एसीबी की टीम ने 15 हजार घूस लेते आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही वरदान हॉस्पिटल के संचालक के छोटे भाई को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया है.

Also Read: ACB Trap: हजारीबाग से 40 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी और उसका सहयोगी अरेस्ट, एसीबी ने दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें