लोहरदगा में बड़ा हादसा, कुआं खुदाई के दौरान 4 मजदूर जमीन के अंदर दबे
लोहरदगा के सेन्हा में कुआं खुदाई के दौरान 4 मजदूर जमीन के अंदर दब गये. फिलहाल प्रशासन की तरफ से बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
लोहरदगा : लोहरदगा में बड़ा हादसा हो गया है. गुरुवार को सेन्हा थाना क्षेत्र में मिट्टी धंसने से 4 मजदूर जमीन के अंदर दब गये हैं. जानकारी के मुताबिक वे चितरी अंबाटोली गांव में एक कुएं की खुदाई कर रहे थे. फिलहाल प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है. घटना के बाद प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक लोहरदगा के चितरी अंबाटोली गांव में मनरेगा योजना के तहत लाभुक असलम अंसारी का कुंआ खुदाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान वहां पर मौजूद मिट्टी के ढेर भरा-भराकर गिर गयी. जिससे वह दब गये. जिन चार लोगों के फंसने की बात कही जा रही है उसमें असलम अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र अबू रेहान अंसारी, 21 वर्षीय पुत्री शबनम खातून, कैरो थाना क्षेत्र के गराडीह निवासी रमजान उर्फ बबलु अंसारी व भगत शामिल हैं.
मंगवाई गयी जेसीबी मशीनें
हादसा के बाद ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ लग गयी है. वहीं, सूचना मिलने के बाद उपायुक्त डा. प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसडीओ अमित कुमार, सीओ राकेश कुमार तिवारी, बीडीओ संग्राम मुर्मू भी मौके पर पहुंचे और जमीन में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनें मंगवाई. बाद में सुखदेव भगत समेत अन्य लोग भी वहां पहुंचे और मौजूदा हालात की जानकारी ली. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.
Also Read: लोहरदगा लोकसभा : वोट करने आ रहे युवक की मौत, 10-15 किमी पैदल चलकर लोगों ने किया मतदान