योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए जवाबदेही तय : लोकपाल
मनरेगा लोकपाल इंदु तिवारी ने पेशरार प्रखंड के दुग्गु गांव का भ्रमण किया
फोटो कूप का निरीक्षण करती लोकपाल किस्को. मनरेगा लोकपाल इंदु तिवारी ने पेशरार प्रखंड के दुग्गु गांव का भ्रमण किया.इस दौरान उन्होंने कूप निर्माण का निरीक्षण किया. इस क्रम में लाभुक इंद्र उरांव, निर्मलिया देवी,सुकुरमुनि,दासों देवी व अन्य लाभुकों का कूप निर्माण का निरीक्षण किया गया. जिसमे सभी कूप भौतिक रूप से पूर्ण पाया गया.लोकपाल ने कूप निर्माण के लाभुक से कूप मिलने के फायदे की जानकारी ली, जिसमें लाभुक ने बताया कि कूप निर्माण के बाद कृषि कार्य मे सहूलियत हो रही है.जहां पूर्व में पानी की समस्या में खेती नहीं हो पाती थी.आज खेतो में फसल लहलहा रहे हैं.वहीं लोकपाल द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चलाए जा रहे आम बागवानी का निरीक्षण किया गया.लोकपाल ने लाभुकों के बागवानी का निरीक्षण कर लाभुकों से जानकारी ली.साथ ही अबुआ आवास व अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया.मौके पर उन्होंने कहा कि मनरेगा से विकास के लिए आवश्यक है कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले.ससमय रोजगार सृजन हो सके.योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए निचले स्तर तक जवाबदेही निर्धारित की गयी है. अभिलेखों का संधारण सही तरीके से नियमानुसार किया जाये. इस अवसर पर बीपीओ तौसीफ इस्लाम,पंचायत सचिव सुनील मिंज,मिंज,सहायक अभियंता अनिल उरांव,कनीय अभियंता सूरज प्रजापति,रोजगार सेवक तबरेज़ आलम समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है