सड़क बहने के बाद प्रशासन ने मुख्य सड़क किया ब्लॉक

बीते दिनों बाढ़ व बारिश से गार्डवाल व सड़क बह गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:25 PM

किस्को.

किस्को प्रखंड क्षेत्र के लावागाइ पटगेच्छा मुख्य सड़क में बीते दिनों बाढ़ व बारिश से गार्डवाल व सड़क बह गयी.जिसे प्रशासन ने पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है.सड़क कटाव की दोनों ओर जेसीबी के माध्यम से मिट्टी भराव कर लाल फीता लगाकर रास्ता को मोटरसाइकिल व लोगों को पार होने के लिए छोड़कर ब्लॉक कर दिया. जिससे बड़े वाहन का आवागमन पूरी तरह बाधित है.आवागमन बाधित होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द गार्डवाल निर्माण व सड़क का मरम्मत कर आवागमन को दुरुस्त कर देगा.

बरसात में मुसीबत बनी कच्ची सड़क

किस्को. प्रखंड क्षेत्र के नीचे बगड़ू से ऊपर हिसरी तक की कच्ची सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. बारिश के बाद इस सड़क से आवागमन करना मुसीबत भरा हो गया है. दूसरे मार्ग से आवागमन करने पर पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. कच्ची सड़क के दुरुस्त हो जाने से ऊपर हिसरी, नवाटोली, चोरगाइ, कोरगो व चांपी के लोगों को बगड़ू व लोहरदगा जाने में समय की बचत होगी. सड़क जर्जर होने से फिलहाल लोगों को हिसरी, पतरातू होते हुए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है.

निर्माणाधीन पुल बना परेशानी का सबब

किस्को. हिसरी पंचायत के हिसरी नवाटोली में 15वीं वित्त की राशि से बन रहे पुल को अधूरा छोड़ दिया गया है. इस वजह से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य मुस्लिम अंसारी द्वारा कराया जा रहा था. निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के कारण काम बंद करा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version