Loading election data...

स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनायें : रामजीवन पांडे

पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान जिला लोहरदगा के तत्वावधान में सेन्हा प्रखंड में आयोजित 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:18 PM
an image

लोहरदगा. पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान जिला लोहरदगा के तत्वावधान में सेन्हा प्रखंड में आयोजित 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रांत प्रभारी रामजीवन पांडे ने नव प्रशिक्षुओं को योग, प्राणायाम, आसन, ध्यान का गहन प्रशिक्षण दिया व पूरे जिले में योग के प्रचार के लिए आह्वान किया. प्रांत प्रभारी ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में दैनिक योग कक्षा लगाकर, निःशुल्क योग शिविर का आयोजन कर समिति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपना पुरुषार्थ करें, क्योंकि स्वस्थ रहना बहुत चुनौती पूर्ण कार्य हो गया है. उन्होंने कहा योग की जीवनशैली अपनायें. इस शिविर में 15 प्रशिक्षुओं को सह योग शिक्षक शिक्षक का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जो आगामी 17 नवंबर से मुख्यालय हरिद्वार में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जिला प्रभारी एवं मुख्य योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती ने कहा कि योग , प्राणायाम, अध्यात्म आदि ऋषियों द्वारा दी गयी ब्रह्मविद्या दिव्य विद्या है. उन्होंने नव प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पूरे जिले को योगमय बनाना है, जिसके लिए अखंड पुरुषार्थ करने की आवश्यकता है. राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर सिंह ने भी प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद दिया व उत्साह बढ़ाया. योग प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि के जिला संरक्षक शिवशंकर सिंह,पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अभय भारती, योग शिक्षक विजय कुमार, युवा प्रभारी अंकित अग्रवाल, शिवराज विजय आदि ने प्रशिक्षण दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version