होटलों में धड़ल्ले से बिक रही है मिलावटी मिठाई

पर्व-त्योहार के मौसम में सेहत के साथ खिलवाड़

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:29 PM

लोहरदगा. त्योहार के इस मौसम में लोहरदगा जिला के होटलों में धड़ल्ले से मिलावटी मिठाई बेची जा रही है. वहीं होटलों में स्वच्छता का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. खुले में खाद्य सामग्री रख दिये जाने से उस पर मक्खियां भिनभिना रही है और उसे ही ग्राहकों को परोसा जा रहा है. लोहरदगा शहर में कुकुरमुत्ते की तरह मिठाई की दुकानें खुल गयी है. ठेला खोमचा में भी चिली चाउमिन बेचे जा रहे हैं. लेकिन उनमें खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता है. सड़क किनारे लगने वाले इन ठेलों में सिर्फ और सिर्फ बीमारियां परोसी जा रही है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी मिलावटी मिठाई की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. जानकारों का कहना है कि एक तो इसको खाकर लोग बीमार पड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे मिठाई के सेवन से शरीर के कई अंग भी खराब होते हैं. लोहरदगा जिला में फूड इंस्पेक्टर पहले होटलों की जांच किया करते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से यहां फूड इंस्पेक्टर कहीं नजर ही नहीं आते हैं. मिठाई दुकानदार इसका नाजायज फायदा उठा रहे है. ऐसे में उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. स्कूली बच्चे इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं. जंक फूड खा कर लोग तरह तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version