12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार

सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला निवासी लोहसुनिया उरांव के पुत्र इतेश उरांव के विरुद्ध युवती के साथ दुष्कर्म तथा गर्भपात कराने के आरोप पर वर्ष 2014 में प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत आरोपी फरार चल रहा है.

फोटो इश्तिहार चिपकाते पुलिसकर्मी सेन्हा लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला निवासी लोहसुनिया उरांव के पुत्र इतेश उरांव के विरुद्ध युवती के साथ दुष्कर्म तथा गर्भपात कराने के आरोप पर वर्ष 2014 में प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत आरोपी फरार चल रहा है. जिससे न्यायालय द्वारा बार बार नोटिस जारी कर आत्मसमर्पण का निर्देश दिया गया था. परंतु आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है जो आज तक न्यायालय के समक्ष स्वयं को प्रस्तुत नहीं किया. जिसके आलोक में न्यायालय द्वारा निर्देश जारी करते हुए आरोपी के घर इश्तेहार चिपका कर कड़ाई से पेश कराने का आदेश पुलिस प्रशासन को मिलते ही बुधवार को थाना प्रभारी अजित कुमार के निर्देश पर एसआई मनोज कुमार ने ग्रामीण व चौकीदार की मौजूदगी में इश्तेहार चिपका कर आत्मसमर्पण का आदेश आरोपी के परिजनों को दिया गया. इस संदर्भ में एसआइ मनोज कुमार ने बताया कि धारा 376,313 आईपीसी के तहत आरोपी को सजा सुनायी गयी है. जो लम्बे समय से फरार चल रहा है. जिसके विरुद्ध जीआर नम्बर 157/14 के आलोक में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का आदेश निर्गत होते ही पुलिस कार्रवाई आरम्भ कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें