20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 से 19 जनवरी तक होगा एथलेटिक मीट का आयोजन

लोहरदगा के बलदेव साहू शिवप्रसाद साहू धर्मशाला में जिला एथलेटिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक संगठन सचिव संजय प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई

लोहरदगा. लोहरदगा के बलदेव साहू शिवप्रसाद साहू धर्मशाला में जिला एथलेटिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक संगठन सचिव संजय प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में लिये गये निर्णायनुसार संयोजक मंडली का गठन किया गया था. जिसमें ज़ाहिद अहमद, किशोर कुमार वर्मा, क्यूम खान और अजय प्रसाद प्रजापति को रखा गया. जो कार्यों को सुचारु ढंग से संपादन करने में सहयोग करेंगे. बैठक में मैदान बनाने निमित्त कार्यों की प्रगति की समीक्षक्की गयी. वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 67वीं एथलेटिक मीट का आयोजन दिनांक 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को शुभारंभ होगा व 19जनवरी को समापन किया जायेगा. आयोजन ललित नारायण स्टेडियम में किया जायेगा. साथ ही सर्वसम्मति से 67 वीं एथलेटिक मीट निमित्त विभिन्न कार्यों के लिए कुल 5.54 लाख रुपये का बजट पारित किया गया. यह भी निर्णय लिया गया की ललित नारायण स्टेडियम में विगत 1951 से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है. वर्तमान में नगर परिषद की देख रेख में स्टेडियम है. इसलिए नगर परिषद ललित नारायण स्टेडियम का जीर्णोद्धार करा कर एथलेटिक एसोसिएशन को जिम्मेदारी दी जाये. अगली बैठक दिसंबर 2024 के द्वितीय सप्ताह में एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में होगी .जिसमें विस्तृत रुपरेखा निर्धारित किया जायेगा और मुख्य अतिथि कौन होंगे बैठक में निर्णय लिया जायेगा. बैठक में सदस्यता शुल्क राशि 100 रुपये लेने का निर्णय लिया गया और सदस्य बनाने के लिए कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मनोज प्रसाद , लाल मोहन केसरी, कमल प्रसाद केसरी, उमेश्वर नाथ तिवारी,अफसर कुरैसी, कयूम खाँ, सैयद जाहिद अहमद, अजय प्रसाद, शकील अहमद, प्रोफ़ेसर लोहरा उरांव, राजीव रंजन प्रसाद साहू, मोहम्मद खलील, अलोक रॉय, रामाधार पाठक, सैयद सुझाउद्दीन राजा, तनवीर गौहर, संदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें